कैंसर हौव्वा नहीं! सीधी जंग की तैयारी, 2 महीने में लगेंगे 300 कैंप, 150 डॉक्टर करेंगे जागरुक cancer causes symptoms prevention and treatment

Last Updated:October 28, 2025, 10:58 IST
अगर सही समय पर पहचान हो जाए और इलाज मिल जाए तो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को 90 फीसदी मामलों में हराया जा सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए देश में कैंसर के खिलाफ बड़ा मिशन शुरू होने जा रहा है. इंडियन हेल्थकेयर लीग नाम से शुरू हो रहे इस जागरुकता मिशन में देशभर से 150 से ज्यादा डॉक्टर हिस्सा लेंगे, ये न सिर्फ क्रिकेट खेलेंगे बल्कि लोगों को बीमारी को लेकर जागरुक भी करेंगे.
कैंसर जागरुकता के लिए हेल्थकेयर लीग शुरू होने वाली है.
Cancer Awareness Mission: कैंसर ऐसी बीमारी है कि अगर इसके बारे में जानकारी हो या इसे शुरुआती स्टेज में ही पकड़ लिया जाए तो 90 फीसदी तक जिंदगियों को बचाया जा सकता है. जबकि महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर का इलाज अगर शुरुआत में ही हो जाए तो मरीज के ठीक होने का आंकड़ा 99 फीसदी भी हो सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो कैंसर जैसे खतरनाक रोग को दूर भगाना है तो हर व्यक्ति को इसके बारे में जागरुक करना पड़ेगा. अब इसी को आधार मानकर भारत में कैंसर से सीधी जंग करने की तैयारी की जा रही है.
इंडियन हेल्थकेयर लीग नाम से शुरू हो रहे कैंसर जागरुकता मिशन में न केवल डॉक्टर्स क्रिकेट खेलेने के लिए एकजुट होंगे बल्कि दो महीनों तक आयोजित होने वाले 300 से ज्यादा कैंसर संबंधी जागरुकता कैंपों में पहुंचकर लोगों को कैंसर के हर एक लक्षण को पकड़ने की बारीकियां सिखाएंगे. यह लीग राजस्थान के नाथद्वारा में होने जा रही है हालांकि इसका प्रसारण पूरे देश में किया जाएगा ताकि कोने-कोने में मौजूद महिला और पुरुष इसको लेकर जानकारी जुटा सकें. सबसे खास बात है कि इस कैंसर जागरुकता मिशन में देश भर से 150 से ज्यादा डॉक्टर शामिल होने जा रहे हैं.
इस बारे में इंडियन हेल्थकेयर लीग की डायरेक्टर और बीसीसीआई की स्कोरर सेजल मेहता ने बताया कि यह लीग दुनिया में तीसरे नंबर पर और एशिया में दूसरे नंबर पर मौजूद सबसे खतरनाक बीमारी कैंसर को लेकर भारतीय लोगों को विशेष तरीके से जागरुक करने की एक पहल है. इसमें कैंसर जागरुकता के लिए देश के डॉक्टर्स क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और खेल-खेल में लोगों को न केवल इस भयानक बीमारी से निपटने की हिम्मत देंगे बल्कि इससे बचाव के तरीके भी बताएंगे.
सेजल बताती हैं कि 14 से 21 दिसंबर तक होने वाली इस लीग के बाद भी कैंसर जागरुकता कैंप आयोजित होते रहेंगे, जहां आने वाले कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए गाइडेंस भी दी जाएगी. इस दौरान चिकित्सा व फिटनेस दोनों के लिए समर्पित डॉक्टरों की प्रेरक कहानियों के माध्यम से दर्शकों को कैंसर की जल्दी पहचान, इससे बचने या इसे ठीक करने के लिए लाइफस्टाइल सहित सामुदायिक सहयोग की जानकारी दी जाएगी.
मेहता आगे कहती हैं कि भारत में महिलाओं में होने वाले कैंसरों की पहचान शुरुआत में कम और आखिरी स्टेजों में पता चलती है, इसकी वजह है कि बीमारी के प्रति अज्ञानता होना. जानकारी के अभाव में बीमारी की गंभीरता नहीं समझी जाती और बीमारी बढ़ती चली जाती है. इस मिशन में सबसे खास फोकस इसी चीज पर होना है कि महिलाएं ही नहीं बल्कि घर के पुरुष भी महिलाओं की हेल्थ को लेकर कैसे जागरुक बनें. इस मिशन को लोगों की रुचि के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए हो रहे डॉक्टरों के मैचों में करीब 10 हजार लोगों की एंट्री फ्री रहने वाली है, साथ ही आने वाले सभी लोगों को खाना-पीना भी दिया जाएगा. ये एक अनूठी पहल होने जा रही है.
priya gautamSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 28, 2025, 10:58 IST
homelifestyle
कैंसर हौव्वा नहीं! सीधी जंग की तैयारी, 2 महीने में लगेंगे 300 कैंप, 150 डॉक्ट



