2024 में सिर्फ 72 दिन बजेगी शहनाई, ये हैं नए साल के विवाह के मुहूर्त, यहां देखें…

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. साल का आखरी महीना चल रहा है. मांगलिक कार्य के लिए अब 15 दिसंबर तक ही मुहूर्त हैं, इसके बाद मलमास के कारण शुभ कार्यों पर विराम लग जाएगा. इस साल की तरह अगले साल यानी 2024 में भी विवाह मुहूर्तों की कमी रहेगी. साल 2024 में पूरे साल में 72 दिन शादी की शहनाइयां गूंजेगी. 2024 में गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण मई और जून माह में एक भी दिन विवाह के मुहूर्त नहीं रहेंगे.
इन दिनों विवाह के शुभ मुहूर्तों में जमकर शादियां हो रही है. हालांकि 2023 की तरह ही 2024 में भी विवाह मुहुर्त की कमी रहेगी. दिसंबर माह में अब विवाह के सिर्फ सात मुहूर्त बाकि है. धनु की संक्रांति यानी मलमास के कारण 16 दिसंबर से विवाह मुहूर्तों पर एक माह का ब्रेक लग जाएगा. मलमास का समापन मकर संक्रांति के साथ 15 जनवरी को हो जाएगा. इसके बाद विवाह मुहूर्तों की शुरुआत होगी.
2024 के यह हैं शुभ मुहूर्त
पंडित ओमप्रकाश जोशी के मुताबिक जनवरी 2024 में 16, 17, 20,21,22 और 27 से 31 जनवरी तक यानी 11 दिन, फरवरी माह में 1 से 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 और 29 फरवरी तक यानी 20 दिन, मार्च में 1 से 7 और 11, 12 मार्च को यानी 9 दिन शुभ मुहूर्त रहेगा. इसके बाद अप्रैल माह में महज 5 दिन यानी 18 से 22 अप्रैल तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
मई व जून में एक दिन भी शुभ मुहूर्त नही है. इसके अलावा जुलाई में 3 और 9 से 15 तक 8 दिन शुभ मुहूर्त रहेगा. चातुर्मास के कारण अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर में विवाह का कोई मुहूर्त नही है. वही नवम्बर में 16 से 18 और 22 से 26 तारीख तक 8 दिन मांगलिक कार्य हो सकेंगे. वही दिसम्बर में 2 से 5, 9 से 13 और 14, 15 तारीख को यानी 11 दिन शुभ मुहूर्त रहेगा.
23 अप्रैल 2024 को होगा शुक्र अस्त
पंडित जोशी के मुताबिक विवाह मुहूर्तों में मलमास के कारण भी विराम लगेगा. पहला मलमास 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक रहेगा. वहीं दूसरा मलमास 15 मार्च से 16 अप्रैल तक मीन राशि की संक्रांति होने के कारण रहेगा. ऐसे में इस बीच विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे. मलमास 16 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा. इसके बाद 18 अप्रैल से विवाह के मुहूर्तों की शुरुआत होगी, लेकिन 23 अप्रैल से शुक्र का अस्त हो जाएगा. मई-जून में एक भी विवाह का मुहर्त नही है ऐसे में 30 जून को शुक्र का उदय होने के बाद ही शादियों के मुहूर्तों की शुरुआत होगी.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 14:31 IST