Candidates demonstrated at the residence of the Medical Minister | चिकित्सा मंत्री के आवास पर चिकित्सा विभाग के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
जयपुरPublished: Dec 30, 2022 05:41:24 pm
राजधानी जयपुर में शुक्रवार चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास पर प्रदर्शन हुआ।

चिकित्सा मंत्री के आवास पर चिकित्सा विभाग के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास पर प्रदर्शन हुआ। ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के अध्यक्ष भरत बेनीवाल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। पैरामेडिकल संवर्ग के डायलिसिस टेक्नीशियन, कैथ लैब टेक्नीशियन,ओटी टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन डेंटल टेक्नीशियन ईसीजी टेक्निशियन के कैडर निर्माण करते हुए नई भर्तियां निकालने को लेकर चिकित्सा विभाग की सभी भर्तियों को लिखित परीक्षा से कराने, पद बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अध्यक्ष भरत बेनीवाल सहित सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा मंत्री से वार्ता की। चिकित्सा मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्दी होने वाली अगली कैबिनेट बैठक में अप्रूवल करवा कर सभी कैंडस का निर्माण कर नई भर्तियां व चिकित्सा विभाग की सभी भर्तियों को लिखित परीक्षा से कराने को लेकर प्रयास किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते हुए मांगे पूरी नहीं होती हैं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।