Candidates were seen doing strange election campaigns to attract voters – News18 हिंदी

मनीष पुरी/भरतपुर. भरतपुर में लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न प्रकार के अजब गजब के तौर तरीके अपनाते हुए प्रत्याशी नजर आए. अब चुनाव प्रचार थम गया. ऐसे में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग तौर तरीके अपनाकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कई जगह तो प्रत्याशियों के अजब गजब नजारे भी देखने को मिले.
भरतपुर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव खेत में गेहूं की फसल काटती हुई नजर आई. तो वहीं चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीण इलाके में उन्होंने एक महिला के साथ मशीन से चारा भी कटवाया. भाजपा के प्रत्याशी बहादुर कोली ने भी खेतों में जाकर पानी लगाया तो कई जगह झाड़ू लगाते हुए नजर आई.
जनता के हाथ में ताजपोशी का जिम्मा
19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में अब प्रत्याशियों की ताजपोशी का जिम्मा भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के 21 लाख से अधिक मतदाताओं के भरोसे है. प्रत्याशियों ने कहीं फसल काटकर कहीं चार कटवा कर लोगों को आकर्षित करने की भी कोशिश की. हालांकि, अब देखना यह है कि जनता किसके सिर पर ताजपोशी करती है. इसका फैसला 19 अप्रैल को मतदान होने के बाद 4 जून को होगा.
.
Tags: Bharatpur News, Local18, Political news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 09:15 IST