Cannes Film Festival: सुनंदा शर्मा ने देसी अंदाज से जीता दिल, पंजाबी सूट पहनकर रेड कार्पेट पर दिए पोज
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने प्रतिष्ठित 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा देकर इसे पंजाबी समुदाय की बड़ी जीत बताया. उन्होंने पारंपरिक पंजाबी सूट पहनकर पंजाब की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया. सिंगर ने आइवरी कलर का सूट पहना था. उन्होंने अपने लुक को नथ और मांग टीका से पूरा किया.
सुनंदा ने कहा, ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी संस्कृति और जड़ों का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान है. यहां होना सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे पंजाबी समुदाय की जीत है. मुझे उम्मीद है कि यह पल दूसरों को अपनी विरासत को अपनाने और गर्व से जश्न मनाने के लिए प्रेरित करेगा.’ सुनंदा ने अपने सिंगिंग की शुरुआत ‘बिल्ली अख’ गाने से की थी. उन्होंने 2018 में दिलजीत दोसांझ और योगराज सिंह के साथ ‘सज्जन सिंह रंगरूट’ से अभिनय में कदम रखा था.
बड़े सितारों के साथ कर चुकी हैं काम32 साल की सिंगर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ‘तेरे नाल नचना’ गाने से की थी. इसके बाद, उन्होंने कार्तिक आर्यन के फिल्म ‘लुका छुपी’ के गाने ‘पोस्टर लगवा दो’ और फिल्म ‘जय मम्मी दी’ के गाने ‘मम्मी नू पसंद’ में अपनी आवाज दी. 2021 में, उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘बारिश की जाए’ के लिए भी गाना गाया था.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 02:06 IST