Khatu Shyam Mela : खाटू श्याम लक्खी मेला में बड़ा बदलाव! इन पर लगी रोक, बदले हैं ये नियम

Last Updated:February 26, 2025, 11:49 IST
सीकर में खाटू श्याम जी का वार्षिक लक्खी मेला 28 फरवरी से 12 दिनों तक चलेगा. वीआईपी दर्शन पर रोक, विशेष कालीन, हेल्पलाइन नंबर और डीजे प्रतिबंध जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं.
खाटू श्याम लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा..
सीकर: खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध वार्षिक लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होकर 12 दिनों तक चलेगा. इस साल के मेले के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. खासकर उनकी सुविधाओं के लिए कई कदम उठाए गए हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने मेले के लिए 17 किलोमीटर के पैदल मार्ग पर विशेष कालीन बिछाई है, जिससे भक्तों को चलने में आसानी होगी.
बड़ी बात ये है कि खाटू श्याम वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है. यानि इस बार मेले में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी. केवल वीवीआईपी प्रोटोकॉल वाले लोगों को ही यह सुविधा मिल सकेगी.
इसके अलावा कांच की बोतलों में इत्र और कांटेदार गुलाब बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मेले के दौरान पूरे जिले में डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
सिर्फ यही नहीं, मेले के दौरान किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 9667600788 जारी किया गया है. हालांकि झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सांवरिया भवन में हुई बैठक में मेला मजिस्ट्रेट, संबंधित विभागों के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को इस बारे में आवश्यक दिशानिर्देश दिए. उन्होंने सभी से धैर्य और श्रद्धालुओं के साथ उचित व्यवहार करने के निर्देश भी दिए. डीएम ने बताया कि 11 तारीख के बाद व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी और अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.
दरअसल, श्याम नगरी में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सरकार यातायात व्यवस्था में सुधार और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक मास्टर प्लान पर काम कर रही है, जिसमें रिंग रोड का निर्माण भी शामिल है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 11:49 IST
homerajasthan
खाटू श्याम लक्खी मेला में बड़ा बदलाव! इन पर लगी रोक, बदले हैं ये नियम