Smuggler Arrested With Smack – स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

115.50 ग्राम स्मैक और बिक्री की राशि 1 लाख 54 हजार 600 रुपए बरामद

पुलिस कमिश्नर की सीएसटी टीम ने आमेर में कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 115.50 ग्राम स्मैक और 1 लाख 54 हजार 600 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने इसके साथ ही उसके पास से सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं। ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक कुल 795 प्रकरण दर्ज कर 1019 जनों को गिरप्तार कर चुकी हैं।
डीसीपी (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भगवान सिंह तंवर (32) पुत्र नारायण सिंह भालता झालवाड़ का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके पास से 115.50 ग्राम स्मैक और बिक्री की राशि 1 लाख 54 हजार 600 रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक इलेक्ट्रोनिक कांटा, चांदी आभूषण पायजेब, 2 चांदी के सिक्के, चार कानो की बाली, 2 गोल रिंक, 11 चुटकी पैरों में पहनने वाली और एक हार सैट बरामद कर जब्त की गई।
झालावाड़ से लाकर करता है सप्लाई
गिरफ्तार आरोपी भगवान सिंह ने बताया कि आरोपी मूलतः झालावाड़ का रहने वाला हैं। आरोपी जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ स्मैक अकलेरा झालावाड़ से स्वयं प्राइवेट और रोडवेज बसों के माध्यम से लाकर सप्लाई करता हैं। आरोपी भगवान सिंह जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में किराएल से होटलों में कमरा बुक करता है और उसके बाद जयपुर शहर में स्मैक को बेचता हैं। आरोपी मोबाइल से फोन कर ग्राहकों को बुलाकर स्मैक सप्लाई करता हैं। आरोपी ने बताया कि उसने मादक पदार्थ कवरपुरा झालावाड़ निवासी कमला बाई से खरीदा था। आरोपी ने 2200 प्रति ग्राम की दर से लाकर जयपुर शहर के सप्लायरों को 3200 रुपए प्रति ग्राम की दर से बेचा।
स्मैक के आते ही हुई सप्लाई
आरोपी भगवान सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ स्मैक में से 100 ग्राम स्मैक मनोज कुमार उर्फ मुन्ना, 15 ग्राम स्मैक संकर और 15 ग्राम स्मैक अंकित को बेच दी। आरोपी भगवान सिंह द्वारा मादक पदार्थ स्मैक के बदले सप्लायरों से चांदी आभूषण भी प्राप्त करता हैं।
लॉकडाउन में हो गया था कर्जा
आरोपी भगवान सिंह जमानत पर होने के बाद और लॉकडाउन में काफी कर्जा होने के कारण वापस मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी कर सप्लाई करने लगा। आरोपी पूर्व में भी मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई जयपुर शहर में करता हैं।