Capricorn Horoscope: इस दिन आय बढ़ने और नौकरी में स्थान परिवर्तन होने का योग है, प्रेमी का मिलेगा साथ, जानें कैसे रहेगा दिन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 17, 2025, 02:11 IST
Capricorn Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए 17 फरवरी, सोमवार का दिन सामान्य रहेगा. इस दिन मकर राशि के चंद्रमा कन्या राशि में अपना संचरण करेंगे. ज्योतिष के अनुसार इस दिन चित्रा नक्षत्र में पंचमी तिथि रहेगी.X
मकर राशि
हाइलाइट्स
मकर राशि के जातकों के लिए 17 फरवरी सामान्य रहेगा.व्यापार में उतार-चढ़ाव और लाभ के अवसर मिलेंगे.पति-पत्नी के बीच मधुरता बनी रहेगी.
करौली. मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए यह दिन ना ही ज्यादा खराब है ना ही अच्छा है. इस दिन व्यापार में उतार-चढ़ाव आने के संकेत है. व्यापारी वर्ग की तरह ही 17 फरवरी का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए भी ज्यादा अच्छा नहीं है. कार्यस्थल पर इस दिन काम को लेकर भाग-दौड़ जैसी स्थिति बनी रहेगी. लेकिन इस दिन सैलरी के साथ आय बढ़ने नौकरी में स्थान परिवर्तन होने के योग रहेंगे.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 17 फरवरी सोमवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. ज्योतिषी का कहना है कि यह दिन मकर राशि के जातकों के लिए सामान्य दिन रहेगा. व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए इस दिन व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. लेकिन उन्हें लाभ के अवसर भी इस दिन प्राप्त होंगे. ज्योतिषी के अनुसार नौकरी पैसा लोगों को भी इस दिन आय में वृद्धि होने, नौकरी में स्थान परिवर्तन प्रबल योग है.
यह भी पढ़ें- 12 साल से कर रहे थे सरकारी नौकरी, अचानक सामने आया ऐसा फ्रॉड… सबके उड़ गए होश, अब सैलरी होगी रिकवर
अनावश्यक खर्चों से बचेदांपत्य जीवन वालों के लिए 17 फरवरी का दिन खास रहेगा. पति-पत्नियों के बीच इस दिन मधुर संबंध बने रहेंगे. मकर राशि के लवर्स के लिए भी यह दिन यादगार बन सकता है. क्योंकि, प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच इस दिन नए संबंध बन सकते हैं. ज्योतिषी के अनुसार इस राशि के नवयुवकों के भी इस दिन विवाह के योग संयोग बनेंगे. स्टूडेंट के लिए भी यह दिन खास रह सकता है. इस दिन उच्च शिक्षा प्राप्ति की योग बन रहे हैं. इसके साथ ही मकर राशि के जातक इस दिन कोई अनावश्यक यात्रा भी तय कर सकते हैं. ज्योतिषी का कहना है कि इस दिन मकर राशि के जातकों को अनावश्यक खर्चों से बचना है.
जरूर करें यह उपायमकर राशि के जातकों को इस दिन उपाय के रूप में तांबे की लोटे में जल लेकर और उसमें कपूर का तेल मिलाकर, इसका शिवलिंग पर अभिषेक करना है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 02:11 IST
homeastro
Capricorn Horoscope: प्रेमी का मिलेगा साथ, जानें कैसे रहेगा आज का दिन