Panther# Rescued – अजीतगढ़ पीजी कॉलेज से रेस्क्यू किया पैंथर

सीकर के अजीतगढ़ स्थित पीजी कॉलेज से पैंथर को रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम ने सफलता प्राप्त की है।

सीकर के अजीतगढ़ स्थित पीजी कॉलेज से पैंथर को रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम ने सफलता प्राप्त की है। पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए जयपुर से टीम कॉलेज पहुंची। वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर और उनकी टीम ने उसे रेस्क्यू किया। डॉ. तंवर ने बताया कि सीकर के डीएफओ निंबाराम चौधरी ने उन्हें बुधवार सुबह कॉलेज परिसर में पैंथर के होने की सूचना दी थी और रेस्क्यू करने में मदद मांगी थी जिसके बाद टीम अजीतगढ़ स्थित बीएड पीजी कॉलेज पहुंची और पैंथर को रेस्क्यू किया। डॉ. तंवर के साथ उनकी टीम में मामराज सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह चौधरी शामिल थे। शाम को विभागीय अधिकारियों के निर्देश के बाद पैंथर को छोडऩे की कार्यवाही की जाएगी।
राजधानी जयपुर में पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात सामने आई है। पैट्रोल पंप पर कैश से भरा बैग छीनकर कार सवार लुटेरे फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी कार्रवाई करने के लिए तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन लूट की धारा मे केस दर्ज करने की जगह उसे नकबजनी की धारा में दर्ज कर लिया। मामले की जांच मुरलीपुरा पुलिस कर रही है।