Capricorn Horoscope Today: व्यापारी-लवर्स के लिए खास है आज का दिन, यात्रा करने का बन रहा योग

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 08:43 IST
Today Capricorn Horoscope: 20 फरवरी 2025 गुरुवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में अपना संचरण करेंगे. इस दिन विशाखा नक्षत्र में सप्तमी तिथि रहेगी. आज मकर राशि वाले जातकों का दिन कैसा रहेगा आइये जानते …और पढ़ेंX
मकर राशि
हाइलाइट्स
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन भारी रहेगा.व्यापारियों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा.पति-पत्नियों के बीच वाद-विवाद की स्थिति बनी रहेगी.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 20 फरवरी, गुरुवार का दिन थोड़ा भारी बना रहेगा. मकर राशि वालों के कार्यस्थल पर इस दिन माहौल थोड़ा ठीक नहीं रहेगा. इस दिन कार्यस्थल पर भाग-दौड़ जैसा माहौल बना रहेगा. विशेषकर यह दिन मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए चुनौती से भरा रहेगा. क्योंकि इस दिन ऑफिस में काम का अतिरिक्त वर्कलोड बना रहेगा. इसी वजह से मकर राशि के नौकरीपेशा जातक इस दिन मानसिक तनाव और शारीरिक थकान से भी ग्रसित रहेंगे.
ज्योतिष के अनुसार इस दिन कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों से वाद-विवाद होने के भी पूर्ण योग है. हालांकि, मकर राशि के व्यापार से जुड़े हुए जातकों के लिए यह दिन खास रहेगा. इस दिन व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा और व्यापार में विस्तार होने के संकेत हैं. दांपत्य जीवन वालों के लिए भी यह दिन भारी है. पति पत्नियों के बीच जो कई दिनों से वाद विवाद जैसी स्थितियां बन रही है. वह 20 फरवरी के दिन भी जारी रहेगी.
व्यापार में विस्तार होने का योगकोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है 20 फरवरी 2025 गुरुवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा वृश्चिक राशि में अपना संचरण करेंगे. इस दिन विशाखा नक्षत्र में सप्तमी तारीख रहेगी. उनका कहना है कि मकर राशि के जातकों के ऊपर इस दिन कार्यस्थल पर काम का भार बना रहेगा और कार्यस्थल पर भाग दौड़ जैसी स्थिति भी बनी रहेगी. कार्यस्थल पर इस दिन उच्च अधिकारियों से वाद विवाद होने की भी पूर्ण संभावनाएं हैं. ज्योतिषी का कहना है कि यह दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए खास रहेगा. इस दिन व्यापार में अच्छा खासा लाभ और व्यापार में लाभ की प्राप्ति के साथ ही व्यापार में विस्तार होने जैसे योग बन रहे हैं.
लंबी यात्रा का बन रहा योगज्योतिषी का कहना है कि 20 फरवरी के दिन मकर राशि के पति पत्नियों के बीच भी वाद विवाद जैसी स्थिति पूर्व के दिनों की तरह ही बनी रहेगी. संतान के बिगड़े हुए स्वास्थ्य में इस दिन सुधार होने के संकेत है. इसके अलावा मकर राशि के स्टूडेंट के लिए भी किसी परीक्षा को पास करने के लिए इस दिन पूर्ण योग रहेंगे. 20 फरवरी का दिन मकर राशि के लवर्स के लिए भी थोड़ा खास है. इस दिन प्रेम प्रसंगों में मधुरता बनी रहेगी. इसके अलावा मकर राशि के विवाहित लोगों के विवाह के संबंध भी इस दिन तय हो सकते हैं. मकर राशि के जातक इस दिन कोई लंबी यात्रा भी तय कर सकते हैं.
जरूर करें यह उपायमकर राशि के जातकों को इस दिन उपाय के रूप में नहाने के जल में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करना है. और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी अवश्य करना है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 08:43 IST
homeastro
Capricorn Horoscope Today: व्यापारी-लवर्स के लिए खास है आज का दिन