मकर राशि: 28 मार्च को व्यापार और दांपत्य जीवन में लाभ.

Last Updated:March 28, 2025, 00:57 IST
Aaj Ka Makar Rashifal : मकर राशि के जातकों के लिए 28 मार्च का दिन बिजनेस, दांपत्य जीवन और शिक्षा के लिए शुभ रहेगा. व्यापार में लाभ, पति-पत्नी के संबंधों में सुधार और स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी.X
मकर राशि
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 28 मार्च, शुक्रवार का दिन काफी सकारात्मक रहने वाला है. विशेषतौर से आज का दिन मकर राशि के बिजनेस से जुड़े जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आज बिजनेस में सोच से भी अधिक लाभ होने के योग है.
मकर राशि के दांपत्य जीवन में रहने वाले जातकों के बीच जो मनमोटाव जैसी स्थितियां कई दिनों से चल रही है. आज उनमें भी राहत मिलने वाली है. इस राशि के पति पत्नियों के बीच आज मधुर संबंध भी स्थापित हो सकेंगे. मकर राशि के स्टूडेंट के लिए भी आज का दिन बेहद खास है. आज हर परीक्षा में स्टूडेंट्स के लिए सफल होने के योग हैं.
कोटा की ज्योतिषी कविता जांगिड़ के मुताबिक 28 मार्च शुक्रवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा कुंभ राशि में अपना गोचर करेंगे. आज पूर्वाभाद्र नक्षत्र में चतुर्थी तिथि रहेगी. उनका कहना है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यापारिक दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. आज व्यापार स्थल पर इस राशि के जातकों को सोच से भी ज्यादा लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. इसके अलावा आज व्यापार के विस्तार के साथ व्यापार में नए निवेश के भी योग रहेंगे.
ज्योतिषी के मुताबिक नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन काम से भरा रहेगा. आज कार्यस्थल पर काम का भार थोड़ा ज्यादा बना रहेगा. नौकरीपेशा लोग आज घुटनों से संबंधित रोग से भी ग्रसित रह सकते हैं.
दांपत्य जीवन के लिए भी अच्छा है आज का दिनदांपत्य मकर राशि के दांपत्य जीवन वालों के लिए भी आज का दिन खास है. इस राशि के पति पत्नियों के बीच जो कई दिनों से मनमोटाव की स्थिति बनी हुई है उसमें आज रात मिलेगी और पति पत्नियों के मध्य मधुर संबंध भी स्थापित होंगे. स्टूडेंट के लिए भी आज का दिन खास रहेगा. आज उच्च शिक्षा की प्राप्ति और आज हर एग्जाम में सफलता मिलने के पूर्ण योग है.
इस बातों का आज रखें विशेष ख्याल आज मकर राशि के जातकों को लेनदेन के मामले में सहित कहीं आते-जाते समय जरूर सावधानी बरतनी है.
जरूर करें यह उपाय आज के दिन को और भी शुभ बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को किसी भी दुर्गा मंदिर में जाकर मां दुर्गा को प्रणाम करना है और संभव हो सके तो देवी अथर्वशीर्ष का पाठ भी करना है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 00:57 IST
homeastro
बिजनेस में आज होगा कोई बड़ा लाभ, पति-पत्नी के बीच रहेगा मधुर संबंध…