मकर राशि वाले सावधान! नौकरी और रिश्तों में बढ़ सकता है तनाव, जानें कौन-सी चीज जेब में रखने से टलेगी परेशानी

करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 21 दिसंबर यानी आज का दिन थोड़ा भारी और चुनौतीपूर्ण रह सकता है. आज आपको हर कदम सोच-समझकर उठाने की जरूरत है. हालांकि दिन पूरी तरह नकारात्मक नहीं है, लेकिन स्थितियां मिलीजुली बनी हुई हैं. मानसिक रूप से आज आप कुछ परेशान और चिंतित रह सकते हैं. एंजायटी और टेंशन के कारण मन अस्थिर रहने की संभावना है, इसलिए आज खुद पर विशेष ध्यान देना जरूरी होगा.
जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिषी डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार, मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ओवरऑल मिक्स रहने वाला है. आज मन में अनावश्यक चिंताएं हावी रह सकती हैं, जिससे काम में एकाग्रता की कमी महसूस होगी. ऐसे में सबसे जरूरी बात यह है कि मकर राशि के जातक आज अपने आभामंडल (Aura) और आसपास के वातावरण को शुद्ध रखें. नकारात्मक ऊर्जा से दूरी बनाकर रखना आज आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
बिजनेस से जुड़े जातकों को आज विशेष रूप से खुद पर ध्यान देना होगा. पिछले कुछ दिनों से काम का अत्यधिक दबाव आपके मानसिक और शारीरिक ऊर्जा स्तर को प्रभावित कर रहा है. इसी कारण आपके औरा में कुछ ब्लॉकेज बन सकते हैं. आज ज्यादा काम करने की बजाय आत्मचिंतन, मेडिटेशन या शांत वातावरण में समय बिताना आपके लिए लाभकारी रहेगा.
आज मकर राशि वाले वाणी पर रखें संयमनौकरीपेशा लोगों को आज अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. विशेष रूप से अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आज मन थोड़ा बेचैन रहेगा, जिसके कारण किसी से भी अनजाने में कटु शब्द निकल सकते हैं. कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें. यदि आज प्रेजेंटेशन या मीटिंग का अवसर मिले तो सीमित और सटीक शब्दों का ही प्रयोग करें. आज संयम ही आपकी सबसे बड़ी ताकत साबित होगी.
मकर राशि वाले छात्र काम में जल्दबाजी न करेंस्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन धैर्य की परीक्षा लेने वाला हो सकता है. किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें. पढ़ाई या करियर से जुड़ी कुछ चुनौतियां सामने आ सकती हैं, लेकिन लक्ष्य से पीछे हटने की बजाय पूरे फोकस के साथ आगे बढ़ें.
मकर राशि वाले पार्टनर्स के साथ रिलेशन अच्छा रहेगाहालांकि, मैरिड कपल्स और लव रिलेशनशिप में जुड़े लोगों के लिए आज का दिन काफी सकारात्मक रहने वाला है. पार्टनर से भरपूर सहयोग मिलेगा. आपका साथी आज आपकी कमियों को समझते हुए आपको भावनात्मक सहारा देगा. यदि आपका मूड खराब भी रहता है, तो पार्टनर उसे बेहतर बनाने के लिए पूरा प्रयास करेगा, जिससे आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे. सेहत की बात करें तो आज मानसिक तनाव और एंजायटी आपको परेशान कर सकती है. आराम करें, गहरी सांसों का अभ्यास करें और नकारात्मक सोच से दूर रहें.
मकर राशि वाले करें आज का उपाय दिन की शुरुआत एक छोटे से उपाय से करें. एक कपूर का टुकड़ा और दो फूल वाली लौंग लें. इन्हें एंटी-क्लॉकवाइज दिशा में सात बार अपने ऊपर से दो बार उतारें. इसके बाद कपूर और लौंग को घर के बाहर जाकर जला दें. इससे आपका औरा शुद्ध होगा. साथ ही घर से बाहर निकलते समय अपनी जेब में फिटकरी या कपूर का छोटा टुकड़ा अवश्य रखें.



