Petrol, Diesel Price: Crude oil prices rose again, the government told | Petrol, Diesel Price: कच्चे तेल के दामों में फिर भारी उछाल, सरकार ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के रेट साल कितनी बार बढ़े और कितनी बार घटे
कच्चे तेल के दामों में तेजी, क्या फिर बढ़ेंगे दाम? पिछले हफ्ते औसतन गिरावट देखने के बाद मंगलवार को ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में तेजी आ गई। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क कल 2.05 फीसदी उछलकर 107.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, घरेलू वायदा बाजार में कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे कच्चा तेल की कीमत करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,467 रुपये प्रति बैरल रह गयी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन पर सरकार का आंकड़ा राज्यसभा में सांसद राघव चड्ढा के सवालों पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के आंकड़ों सहित एक लिखित जवाब जारी किया जिसमें सरकार ने बताया है कि दिल्ली में-

– वहीं, ऐसे क्रमश: 280 और 279 दिन रहे हैं, जब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। – वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान (1 अप्रैल से 20 जुलाई, 2022) तक पेट्रोल-डीजल के दामों में पांच-पांच बार बढ़ोतरी हुई है। कटौती 1-1 बार हुई है और 105 दिनों तक तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.35 94.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं। अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा।