97 रन पर कप्तान अय्यर, आखिरी ओवर …लेकिन सीनियर खिलाड़ी ने नहीं दिया स्ट्राइक

Last Updated:March 25, 2025, 22:44 IST
Shreyas Iyers Century Incomplete पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 243 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 97 रन की नाबाद पारी खेली. शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर टीम का स्कोर बढ़ाया.
पंजाब किंग्स श्रेसय अय्यर गुजरात के खिलाफ 97 रन बाकर नॉट आउट लौटे
हाइलाइट्स
श्रेयस अय्यर ने 97 रन की नाबाद पारी खेली.शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में 23 रन बनाए.पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 243 रन बनाए.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. मंगलवार को पंजाब किंग्स अपना पहला मैच खेलने गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरी और विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. 5 विकेट पर टीम ने 243 रन रन बना डाले. कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रन की पारी खेली लेकिन वो शतक पूरा नहीं कर पाए. आखिरी ओवर में उनके पास सेंचुरी ठोकने का मौका हो सकता था लेकिन उनके साथी ने स्ट्राइक पर आने का मौका नही दिया. हालांकि इस ओवर में इतने रन बने कि कप्तान को शतक पूरा ना होने का जरा भी अफसोस नहीं हुआ.
गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का खूंखार अंदाज देखने को मिला. प्रियांस आर्या ने ओपनिंग में आकर 47 रन बना डाले इसके बाद कप्तान की तूफानी पारी देखने को मिली. 42 बॉल पर श्रेयस अय्यर ने 5 चौके और 9 छक्के जमाते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेल डाली. हालांकि उनका शतक पूरा हो सकता था लेकिन टीम हित में उनके साथी ने बड़ा स्कोर बनाने को अहमियत दी.
अय्यर का शतक नहीं हुआ पूराशशांक सिंह पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे. फैंस को अपने कप्तान की सेंचुरी का इंतजार था लेकिन ऐसा नही हो पाया. टीम के सीनियर खिलाड़ी शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में कमान अपने हाथ में ली और स्ट्राइक ना देने का फैसला लिया. उन्होंने मोहम्मद सिराज को पहली बॉल को चौका जमाया. अगली बॉल पर 2 रन लेकर वापस स्ट्राइक ली. इसके बाद दो लगातार चौके जमाए और आखिरी दो बॉल पर भी चौका लगाया. इस ओवर में सिराज ने कुल 23 रन खर्च किए. पंजाब का स्कोर 220 रन से 243 रन तक पहुंच गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 22:44 IST
homecricket
97 रन पर कप्तान अय्यर, आखिरी ओवर …लेकिन सीनियर खिलाड़ी ने नहीं दिया स्ट्राइक