कप्तान की वापसी, फिर भी टीम हारी, न्यूजीलैंड की ‘तिकड़ी’ हरमनप्रीत एंड कंपनी पर भारी

नई दिल्ली. भारत को दूसरे महिला वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की अनुभवी ‘तिकड़ी’ सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स और लिया ताहुहू भारतीय टीम पर भारी पड़ीं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 76 रन से जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की ली. भारत ने पहला वनडे 59 रन से जीता था. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने 86 गेंदों पर 79 रन की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. डिवाइन ने 27 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए. भारत के लिए राधा यादव ‘सुपरवुमैन’ बनकर कैच पकड़ीं, फिर 4 विकेट भी लिए. इसके बाद बल्ले से भी रन बनाए, लेकिन उनकी कोशिश टीम की जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ.
न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 259 रन बनए. जवाब में भारत (IND vs NZ) की पारी 47.1ओवर में 183 रन पर सिमट गई. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम 108 रन पर 8 विकेट गंवाने के बाद शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन राधा यादव और साइमा ठाकोर (29) की नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी ने टीम को बड़े अंतर से हार से बचाया. डिवाइन के अलावा लिया ताहुहू ने भी तीन विकेट लिए जबकि जेस केर और ईडन कार्सन को दो-दो सफलता मिली. इस मैच में भारतीय टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई जो पहले मैच में निगल की वजह से नहीं खेल पाई थीं.
हार के गुनहगार: 3 वजह… जिसकी वजह से टीम इंडिया अपने ही घर में हुई चारों खाने चित, नहीं तो टेस्ट सीरीज पर होता हमारा कब्जा
कागज के शेर घर में हुए ढेर, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम इंडिया का उड़ाया मजाक, न्यूजीलैंड ने उन्हें भारत आकर ऐसे पीटा…
सोफी डिवाइन ने 79 रन बनाएडिवाइन ने 86 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए. उन्होंने को मैडी ग्रीन (42 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. राधा ने चार विकेट लिए लेकिन उन्होंने 69 रन भी लुटाए. दीप्ति शर्मा को दो सफलता मिली जबकि प्रिया मिश्रा और साइमा को एक-एक सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को ताहुहू ने पहले ओवर में ही स्मृति मंधाना का खाता खोले बगैर चलता किया तो वहीं जेस केर ने शेफाली वर्मा (11) को पगबाधा किया. ताहुहू ने यास्तिका भाटिया (12) को विकेटकीपर गेज इसाबेल गेज के हाथों कैच कराया. कप्तान हरमनप्रीत कौर (24) और जेमिमा रोड्रिग्स (17) की साझेदारी खतरनाक होती उससे पहले ही डिवाइन ने दोनों को आउट कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 77 रन कर दिया.
राधा और साइमा ने दिखाई दिलेरीतेजल हसबनिस और दीप्ति शर्मा की साझेदारी के साथ भी ऐसा ही हुआ. ईडन कार्सन ने 25वें ओवर में हसबनिस और ताहुहू ने 26वें ओवर में दीप्ति को आउट कर मैच को भारत की पकड़ से दूर किया. दोनों ने 15-15 रन का योगदान दिया. अरुंधति रेड्डी (02) कार्सन का दूसरा शिकर बनी. राधा और साइमा ने इसके बाद दिलेरी से बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के जीत के इंतजार को लंबा किया. दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी को जेस केर ने साइमा को आउट कर तोड़ा। साइमा ने 54 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए. राधा ने डिवाइन की गेंद पर लौरिन डाउन को कैच थमाने से पहले 64 गेंद में पांच चौके लगाए. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाजों सुजी बेट्स ( 58 रन) और प्लिमर (41 रन) ने 16 ओवर के अंदर 87 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
Tags: Harmanpreet kaur, India vs new zealand
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 21:41 IST