Rajasthan
Car Driver Crushed brother in law and two sister in law. died on spot | खेत जाने के लिए घर से निकले देवर और दो भाभी की दर्दनाक मौत, विश्नोई समाज में शोक पसरा, एक पल में बिखर गए तीन परिवार
जयपुरPublished: Jun 10, 2023 08:33:35 am
3 killed on spot in road accident: जबकि इलाज के दौरान दोनों भाभियों का दम टूट गया।
police pic
3 killed on spot in road accident: बेकाबू कार चालक की लापरवाही से एक ही पल में परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। एक ही पल में तीनों की लाशें सड़क पर बिखर गई। कार चालक भी बेहद गंभीर हालत में है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला राजस्थान के जोधपुर जिले का है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। दरअसल जोधपुर जिले के विवेक विहार थानान्तर्गत खेजड़ली में सरदारसमंद रोड पर शुक्रवार को गलत दिशा में दौड़ रही कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक व उसकी दो भाभियों की जान ले ली। कार चालक भी घायल हो गया। हादसे से बिश्नोई समाज में शोक की लहर छा गई।