ठंड में फिश टैंक की मछलियों की देखभाल – Fish Tank Winter Care Tips

Last Updated:December 07, 2025, 11:12 IST
Fish Tank Winter Care Tips: सर्दियों में फिश टैंक की मछलियां सुस्त हो सकती हैं. उन्हें स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखने के लिए हीटर द्वारा पानी का तापमान स्थिर रखें, कम मात्रा में लेकिन उच्च गुणवत्ता वाला फीड दें, नियमित रूप से पानी की सफाई करें और पर्याप्त लाइटिंग बनाए रखें.

आमतौर पर घर का बेडरूम हो या ड्राइंग-डाइनिंग रूम, वहाँ रखा फिश टैंक घर को एक ख़ास और आकर्षक लुक देता है. रंग-बिरंगी मछलियाँ न सिर्फ़ मन को सुकून देती हैं, बल्कि घर का वातावरण भी खुशनुमा बना देती हैं. लेकिन सर्दी के मौसम में गोल्डन फ़िश समेत अन्य एक्वेरियम फ़िश की ख़ास देखभाल ज़रूरी हो जाती है, क्योंकि ठंड में उनकी सेहत पर सीधा असर पड़ता है. कई बार सर्दी के मौसम में उनको चेंज करना पड़ता है (यानी, उनकी देखभाल के तरीके या माहौल को बदलना पड़ता है).

सर्दियों में पानी का तापमान गिरने से मछलियों की एक्टिविटी कम हो जाती है. इस समय गोल्डन फ़िश के लिए 18 से 24 डिग्री सेल्सियस तापमान सबसे उपयुक्त माना जाता है. अगर आपके इलाक़े में ज़्यादा ठंड पड़ती है, तो फ़िश टैंक में हीटर का इस्तेमाल करना बेहद ज़रूरी हो जाता है. हीटर मछलियों को ठंड से बचाकर उन्हें स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है.

सर्दी के मौसम में फिश को ज़रूरत से ज़्यादा खाना देना नुकसानदायक हो सकता है. ठंड में मछलियों का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे वे कम खाना पचाती हैं. ऐसे में दिन में एक बार हल्का और सीमित मात्रा में फ़ीड देना ही काफ़ी होता है. अधपचा खाना पानी को भी गंदा करता है, जिससे मछलियों में बीमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है. इसलिए, इस मौसम में भोजन की मात्रा को नियंत्रित करना बेहद ज़रूरी है.
Add as Preferred Source on Google

पानी की सफ़ाई पर भी सर्दियों में विशेष ध्यान देना ज़रूरी होता है. ठंड में पानी जल्दी ख़राब नहीं होता, लेकिन इसकी क्वालिटी लगातार चेक करना ज़रूरी है. हर 10-15 दिन में टैंक का 20 से 25 प्रतिशत पानी ज़रूर बदलें. पूरा पानी एक साथ बदलने से मछलियों को झटका लग सकता है, जो उनकी सेहत के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है. आंशिक बदलाव से मछलियों का वातावरण स्थिर बना रहता है.

टैंक को ऐसी जगह रखें जहाँ सीधी ठंडी हवा या AC की तेज़ ठंड न लगे. ठंडी हवा सीधे टैंक के संपर्क में आएगी तो पानी का तापमान तेज़ी से गिर सकता है. इसके अलावा, सुबह या शाम की हल्की धूप टैंक के लिए फ़ायदेमंद होती है, लेकिन सीधी तेज़ धूप से बचाना भी ज़रूरी है, ताकि पानी ज़्यादा गर्म न हो. एक स्थिर और सुरक्षित स्थान मछलियों को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

अगर मछलियों में सुस्ती, रंग फीका पड़ना, तैरने में परेशानी या खाना छोड़ देने जैसे लक्षण दिखाई दें, तो इसे नज़रअंदाज़ न करें. यह सर्दी में होने वाली बीमारियों का संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत पानी की जाँच करें और ज़रूरत पड़ने पर किसी एक्वेरियम एक्सपर्ट से सलाह लें. सही देखभाल से आपकी गोल्डन फ़िश और अन्य फ़िश सर्दियों में भी स्वस्थ और ख़ूबसूरत बनी रहेंगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 07, 2025, 11:12 IST
homelifestyle
ठंड में फिश टैंक में सुस्त हो गईं मछलियां? ये आसान तरीके तुरंत आज़माएं!



