Career : पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो जल्दी करें, सरकार अपने खर्चे पर भेजेगी, यहां करें एप्लाय
सीकर. राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब कोई भी स्टूडेंट अपनी मेहनत के दम पर देश-विदेश में जाकर पढ़ाई कर सकता है. सरकार उसे विदेश भेजने में मदद करेगी.इसमें छात्रों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ने का अवसर दिया जाएगा. सरकार उन्हें स्कॉलरशिप देगी. एप्लाई करने के लिए तीन कैटेगरी तय की गयी हैं.
देश-विदेश के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने का अवसर राज्य सरकार दे रही है. इसके लिए सरकार ने स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस शुरू की है.
25 जून तक करें आवेदनस्टूडेंट्स को स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पात्र स्टूडेंट 25 जून तक अपना आवेदन कर सकता है. स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए तीन श्रेणियां दी जाएंगी. इसमें से वे किसी में भी आवेदन कर सकते हैं. ई-1 श्रेणी के अनुसार आवेदन की वार्षिक आय 8 लाख रुपए प्रति वर्ष से कम होनी चाइए. ई -2 श्रेणी के लिए वार्षिक आय 8 से 25 लाख प्रतिवर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके लिए आवेदन 26 जून से 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं. इसी प्रकार ई-3 श्रेणी (वार्षिक आय 25 लाख से अधिक प्रति वर्ष) के लिए आवेदन 16 नवम्बर से 15 जनवरी 2025 तक किए जा सकते हैं.
इन पाठ्यक्रमों के लिए अवसरइस योजना में राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरल कोर्सेज के लिए चुना जाता है. जिन छात्र- छात्राओं ने परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वो इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यहां करें एप्लायस्टूडेंट्स आधिकारिक साइट https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship पोर्टल पर जाकर अपन आवेदन सबमिट कर सकते हैं.
Tags: Better education opportunities, Career Guidance, Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 15:11 IST