Rajasthan

Career Options In Cooking: शौक को बदलें करियर में, कुकिंग के इस कोर्स को करने के बाद लाखों में होगी कमाई | Career Options In Cooking, career tips, chef kaise banate hain

2024 तक 2 मिलियन लोग बनाएंगे खाना (NRAI Report)

नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (National Restaurant Association Of India) के तहत वर्ष 2024 तक करीब दो मिलियन लोग खाना बनाने के क्षेत्र में (Career Options In Cooking) कार्यरत हो जाएंगे। ऐसे में आने वाले समय में इस फील्ड में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है। अगर आप भी इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे संस्था से कोर्स करना होगा।

यह भी पढ़ें

महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये 3 कोर्स, आज ही करें आवेदन

खाना बनाने के क्षेत्र में क्या स्कोप है? (Cooking Career Scope)

आज के समय में खाना पकाने के क्षेत्र में बहुत स्कोप (Career Options In Cooking) है। इस क्षेत्र में कोर्सेज करने के बाद आप देश या विदेश के किसी भी बढ़ियां रेस्तरां में काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप कुकिंग स्कूल इंस्ट्रक्टर, फूड साइंटिस्ट, कुकिंग असिस्टेंट, कैटरिंग मैनेजर, फूड स्टाइलिस्ट भी बन सकते हैं। खाना बनाने का कोर्स करके सालाना 3 से 5 लाख रुपये आसानी से कमाया जा सकता है।

cooking.jpg

इन कोर्स में लें दाखिला (Cooking Courses)

  • सर्टिफिकेट इन फूड प्रोडक्शन एंड पैटिसरी
  • पीजी डिप्लोमा इन क्यूलिनरी आर्ट्स
  • बीए इन क्यूलिनरी आर्ट्स
  • डिग्री इन फूड एंड बेवरीज सर्विसेज
  • डिप्लोमा इन कुकरी
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट इन क्यूलिनरी
  • बीएससी इन हॉस्पिटल एंड होटल मैनेजमेंट
  • बीएससी इन कैटरिंग साइंस एंड होटल मैनेजमेंट

यह भी पढ़ें

BBA करने के बाद क्या करें?…यहां देखें करियर ऑप्शन

योग्यता (Education Qualification For Cooking)

किसी भी संस्था में अगर आप कुक का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुकिंग संबंधित कोर्स से ग्रेजुएशन या डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए। वहीं कुकिंग संबंधित कोर्स में दाखिला के लिए मिनिम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Minimum Education Qualification For Cooking courses) 12वीं पास है। हालांकि, डिप्लोमा कोर्स में दाखिला के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है।

किस यूनिवर्सिटी से करें कोर्स? (Which University Offer Cooking Courses)

यदि आप भी क्षेत्र में जानें का मन बना रहे हैं तो नीचे दिए गए कोर्सेज में से किसी एक में दाखिला ले सकते हैं-

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड न्यूट्रीशन, नई दिल्ली
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, गोवा
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चेन्नई
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कोलकाता
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, जयपुर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj