Career Tips after 12th: 12वीं के बाद इन फील्ड में बना सकते हैं करियर, जल्दी ही होने लगेगी अच्छी कमाई
नई दिल्ली. Career Tips after 12th: देश भर में 12वीं बोर्ड परीक्षा के कई राज्यों के द्वारा रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं. वहीं यूपी और एमपी सहित कई बोर्डों के रिजल्ट जारी किए जाने हैं. ऐसे में 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कई ऐसे विकल्प हैं जहां पर स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि 12वीं पास ऐसे स्टूडेंट जिनका स्कोर एवरेज रहा है वो किन फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.
मास कम्यूनिकेशन – ऐसे स्टूडेंट जो आसपास की घटनाओं को लेकर सजग रहते हैं और उन पर अपने विचार रख सकते हैं. उनके लिए मास कम्यूनिकेशन एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस कोर्स को करने के बाद जर्नलिज्म, एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री और कॉरपोरेट में भी नौकरी करके अपना अच्छा करियर बना सकते हैं.
आपके शहर से (पटना)
फैशन इंडस्ट्री – 12वीं के बाद फैशन में रुचि रखने वाले स्टूडेंट फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. इसमें स्केच बनाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा कपड़े, जूतों और ज्यूलरी में भी अपनी प्रतिभा के मुताबिक काम करके करियर बना सकते हैं. इसके लिए आप को फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किसी भी अच्छे से कॉलेज से करना होगा.
कोडिंग – आज के समय में कोडिंग और डेटा का ही पूरा खेल है. अगर आप टेक्नोलॉजी के जानकार हैं तो इस फील्ड में आप अच्छा करियर बना सकते हैं. इसमें घर बैठे आप लाखों में पैसा कमा सकते हैं.
फोटोग्राफी – 12वीं की पढ़ाई करने के बाद फोटोग्राफी में करियर बनाया जा सकता है. आज के समय में वाइल्ड लाइफ में फोटोग्राफी से लेकर शादियों तक में एक अच्छे फोटोग्राफर की आवश्यकता है. इस फील्ड में जाने के लिए कैमरों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
इन क्षेत्र में भी बना सकते हैं करियर
12वीं पास स्टूडेंट इवेंट मैनेजमेंट, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, एथिकल हैकर, गेम डिजाइनिंग, मार्केटिंग, फॉरेन लैंग्वेजेस, योगा इंस्ट्रक्टर जैसे कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Career Tips, Education, Job and career
FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 12:35 IST