Career Tips: गलती से भी इन कोर्सेस की न करें पढ़ाई, खत्म हो गई वैल्यू, नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी
नई दिल्ली (Career Tops, Sabse Bekar Courses ki List). नई शिक्षा नीति के आ जाने से स्कूल एजुकेशन में काफी बदलाव आया है. वहीं, टेक्नोलॉजी के अपडेट हो जाने से जॉब सेक्टर भी पूरी तरह से बदल गया है. ऐसे में 12वीं के बाद हायर एजुकेशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को किसी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले भविष्य में उसकी संभावनाएं पता कर लेनी चाहिए. दरअसल, कई ऐसे कोर्सेस हैं, जिनका फ्यूचर में अब कोई स्कोप नहीं है.
आपने अपने मम्मी-पापा से कई ऐसे कोर्सेस के बारे में सुना होगा, जो उनके समय पर काफी लोकप्रिय थे. लेकिन अब जॉब मार्केट में उनकी कोई डिमांड नहीं है (Least Trending Courses). इनमें एडमिशन लेकर आप अपने करियर के साथ खिलवाड़ कर बैठेंगे. दरअसल, टेक्नोलॉजी के अपडेट होने से कई पुराने सेक्टर्स का काम पूरी तरह से खत्म हो गया है. इनमें ह्यूमन स्किल्स यानी मैन पावर की कोई जरूरत नहीं बची है. जानिए मौजूदा दौर के सबसे बेकार कोर्सेस की लिस्ट.
Least Trending Courses: इन कोर्सेस में न लें एडमिशन12वीं के बाद नीचे लिखे किसी भी कोर्स के डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेने की भूल न करें. इनकी पढ़ाई करके आपके करियर में कोई ग्रोथ नहीं होगी और आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.
1. टाइप राइटिंग2. शॉर्टहैंड3. फैक्स ऑपरेशन4. टेलीफोन ऑपरेशन5. डाटा एंट्री (मैन्युअल)6. कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग (अब सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिमांड बढ़ गई है)7. वेब डिजाइनिंग (अब UI/UX डिजाइनिंग ज्यादा प्रचलन में है)8. मोबाइल फोन रिपेयरिंग9. वीडियो कैसेट रिकॉर्डर (VCR) तकनीक10. फोटोग्राफी (फिल्म आधारित)
यह भी पढ़ें- 1 या 2, साल में कितनी बार दे सकते हैं JEE मेन परीक्षा? अब दूर करें कंफ्यूजन
Skill Based Jobs: स्किल्स पर करें फोकसमौजूदा एजुकेशन सिस्टम और जॉब ट्रेंड को देखते हुए हर किसी के लिए अपनी स्किल्स पर फोकस करना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सबसे पिछड़ जाएंगे. इसलिए किसी कॉलेज में एडमिशन लेते समय भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय अपनी स्किल्स और पैशन को प्राथमिकता दें. ऐसा न हो कि आप डॉक्टर बनना चाहते थे और लोगों के कहने पर इंजीनियर बन गए. इस स्थिति में आगे जाकर बहुत प्रॉब्लम होती है और सर्वाइव करना मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें- विदेश में भी मनाई जाती है दिवाली, अमेरिका के स्कूल भी रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 08:05 IST