National

Career Tips: बहुत भारी पड़ेंगे अगले 5 साल, इन 10 कोर्स से बना लें दूरी, नौकरी की नहीं बची कोई गारंटी

नई दिल्ली (Career Tips, Sabse Bekar Course). पहले ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीटेक जैसे कोर्सेस में एडमिशन लेते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों में पढ़ाई-लिखाई और जॉब ट्रेंड्स में काफी बदलाव आया है. इसके साथ ही पुराने और पारंपरिक कोर्सेस की डिमांड कम हो गई है. जो स्टूडेंट्स बीटेक कर रहे हैं, वह अब सिविल, मेकैनिकल से ज्यादा एआई और मशीन लर्निंग जैसी स्ट्रीम्स को प्राथमिकता दे रहे हैं.

अगर आप अभी 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं और डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने की तैयारी में हैं तो रिसर्च करके ही कोई फैसला लेना बेहतर रहेगा (Career Options after 12th). दरअसल, कई ऐसे पुराने कोर्स हैं, जिनकी वैल्यू अब कम हो गई है और आने वाले कुछ सालों में खत्म ही हो जाएगी. कमाल की बात है कि पहले इनमें एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स की लाइन लगती थी. आने वाले 5 सालों में इन डिग्री कोर्सेस की पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पाएगी.

Least Trending Courses: गलती से भी इन कोर्सेस में न लें एडमिशनकरियर में ग्रोथ हासिल करने के लिए 12वीं के बाद सही कोर्स में एडमिशन लेना जरूरी है. लेटेस्ट जॉब ट्रेंड (Latest Job Trend), कोर्स की डिमांड जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लें. नीचे बताए गए 10 कोर्सेस की डिमांड आने वाले 5 सालों में कम हो जाएगी (Sabse Bekar Courses ki List). इनमें नौकरियां भी घट जाएंगी.

1. पारंपरिक वेब डिजाइनिंग2. डेस्कटॉप एप्लिकेशन डेवलपमेंट3. नेटवर्किंग और हार्डवेयर4. पारंपरिक प्रोग्रामिंग भाषाएं (जैसे कि कोबोल, पास्कल)5. टेलीफोन और टेलीकम्युनिकेशन6. प्रिंट मीडिया7. वीडियो एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन8. ऑडियो इंजीनियरिंग9. फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग10. ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट

यह भी पढ़ें- भूलकर भी इन कोर्सेस में न लें एडमिशन, बर्बाद होगी जिंदगी, नहीं मिलेगी नौकरी

Jobs Trend: क्यों कम हो रही है डिमांड?इन कोर्सेस की डिमांड कम होने के पीछे कई कारण हैं. जानिए कुछ मुख्य वजह:1- टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट और ऑटोमेशन2- ऑनलाइन और डिजिटल मीडिया की बढ़ती मांग3- इंडस्ट्री में बदलाव और नई टेक्नीक्स का अपडेट4- शिक्षा और प्रशिक्षण में बदलाव5- इकोनॉमिक और सोशल बदलाव

यह भी पढ़ें- DGP की बेटी, बैडमिंटन में जीते 17 मेडल, इंजरी ने बदली जिंदगी, बन गईं IPS

Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career

FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 10:22 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj