Entertainment
हीरोगिरी में FLOP रहा करियर, फिर बन बैठा डायरेक्टर, भगवान के सामने ली 1 मन्नत और बॉक्स ऑफिस पर दौड़ पड़ी फिल्म

06
उन्होंने कहा, ‘खुदगर्ज मेरे लिए एक एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में आखिरी मौका था. अगर वह फिल्म सफल नहीं होती, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या होता. मैं यहां नहीं बैठा होता, क्योंकि एक एक्टर के रूप में मैं सफल नहीं हुआ. फिर प्रोड्यूसर के रूप में भी मुझे सफलता नहीं मिली. खुदगर्ज मेरे लिए एक डायरेक्टर के तौर पर पहला ब्रेक था. अगर वह फिल्म नहीं चलती, तो मेरे लिए सारे रास्ते बंद हो जाते’. (फोटो साभार: Instagram@rakesh_roshan9)