दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में अलर्ट… डीजीपी ने दिए आदेश, पूर्व सीएम गहलोत ने क्या कहा?

Last Updated:November 10, 2025, 21:40 IST
Alert In Rajasthan After Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. डीजीपी राजीव शर्मा ने सभी एसपी को रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और बाजारों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर चिंता जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरे राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. राजधानी जयपुर समेत सभी जिलों में पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी राजीव शर्मा ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SPs) को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए. साथ ही अधिकतम पुलिसकर्मियों को गश्त पर रखा जाए ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
गहलोत ने जताई चिंता, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कीदिल्ली ब्लास्ट को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में कई लोगों की मौत की सूचना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है. पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की तह तक जाकर पूरी जांच करनी चाहिए.” गहलोत ने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में इस तरह की घटना सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल उठाती है और इससे सबक लेकर राज्यों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 10, 2025, 21:40 IST
homerajasthan
दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में अलर्ट…DGP ने दिए आदेश, गहलोत ने क्या कहा?



