बच्चों को प्रोजेक्टर पर दिखाई गई बेजुबानों पर बनी कार्टून फिल्म, घटनाओं पर भी लगेगी रोक, दिया ये संदेश
शक्ति सिंह/कोटा. जी एस एम स्क्वाड द्वारा छत्रपुरा मोटर मार्केट बस्ती के बच्चों को प्रोजेक्टर पर बेजुबानों पर फिल्माई कार्टून मूवी दिखाई गई. आजकल बेजुबानों पर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में बेजुबानों के प्रति जागरूकता अभियान आज बहुत जरूरी है. संस्था अध्यक्ष सोनल गुप्ता ने बताया कि मूवी दिखाने का उद्देश्य बच्चों को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ बेजुबानों के प्रति जागरूक करना है. बच्चे बेजुबानों के साथ अच्छा व्यवहार करना सीखेंगे तो कुत्तों के काटने की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा.
ट्रस्टी महिमा ने बताया कि बच्चों को ये भी सिखाया गया है कि बेजुबानों के प्रति कैसा व्यवहार करना चाहिए और कैसे उनसे डरे बिना उनके साथ दोस्ती की जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें- इस गांव के नीचे छिपा है अरबों का खजाना, सरकार से टकरा गए ग्रामीण, बोले-जान दे देंगे जमीन नहीं..
लोगों ने इस पहल को किया पसंदकपिल शर्मा ने बताया कि साथी बच्चों की रुचि बढ़ाने और प्रेरित करने के लिए बेजुबानों से जुड़ी प्रश्नोत्तरी भी रखी गई जिसमें सही जवाब देने वाले बच्चों को इनाम भी दिए गए. बच्चों को खाने के लिए नाश्ता भी दिया गया. बच्चों और उनके माता-पिता ने इस पहल को काफी पसंद किया और इसी तरह आगे भी लगातार आते रहने के लिए भी अनुरोध किया. इन बच्चों को निशुल्क पढ़ाई से लेकर ओवरऑल पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए कई कार्यक्रम करने की कोशिश करेंगे. इस इवेंट के दौरान सोनल गुप्ता, महिमा गुप्ता,गीता गुप्ता, कपिल शर्मा, खुशबू गहलोत, मिनी जैन, मयूर असवानी, रामरूप मीना उपस्थित रहे.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 16:49 IST