Rajasthan
Case Of Love Affair In Rajasthan’s Jaipur, Class 11th Schoolgirl Harassed By 23-Year-Old Boy | ‘तेरा नाम मेरे दिल पर लिखा है, किसी और की तुझे नहीं होने दूंगा’
जयपुरPublished: Jul 01, 2023 04:53:44 pm
राजस्थान में आए दिन प्रेम- प्रसंग के मामले सामने आ रहे हैं। जयपुर जिले में 11वीं कक्षा की स्कूली छात्रा की फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो, वीडियो डालने और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। लड़के ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की।
जयपुर। राजस्थान में आए दिन प्रेम- प्रसंग के मामले सामने आ रहे हैं। जयपुर जिले में 11वीं कक्षा की स्कूली छात्रा की फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो, वीडियो डालने और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। लड़के ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की। इसके बाद उसे गला काटने की धमकी दी है। साथ ही शादी नहीं करने पर तेजाब डालकर उसका चेहरा बदसूरत बनाने और जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग लड़की इस धमकी के बाद काफी घबरा गई और उसने खोह नागोरियान थाने में केस दर्ज करवाया है।