Rajasthan
Case registered on four including UDH chief secretary Kunjilal Meena, joint secretary | यूडीएच प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीना, संयुक्त सचिव सहित चार पर केस दर्ज
जयपुरPublished: May 11, 2023 03:26:28 pm
एसीबी ने नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (यूडीएच) के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना व संयुक्त सचिव मनीष गोयल सहित चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। उदयपुर एसीबी ने बुधवार को जयपुर एसीबी मुख्यालय थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है, जिसमें कुंजीलाल मीना, मनीष गोयल, यूडीएच के अनुभाग अधिकारी हरिमोहन और दलाल लोकेश जैन को नामजद किया है।
जयपुर. एसीबी ने नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (यूडीएच) के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना व संयुक्त सचिव मनीष गोयल सहित चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। उदयपुर एसीबी ने बुधवार को जयपुर एसीबी मुख्यालय थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है, जिसमें कुंजीलाल मीना, मनीष गोयल, यूडीएच के अनुभाग अधिकारी हरिमोहन और दलाल लोकेश जैन को नामजद किया है।