Rajasthan
काजू-मेवा से भी ताकतवर है ये फली, खाकर खुल जाएगा दिमाग, डाइट में करें शामिल

Health benefits of Sangri: राजस्थान के नागौर जिले में किसानों के खेत में जगह-जगह राजस्थान का राज्य वृक्ष कहे जाने वाले खेजड़ी के अनेकों वृक्ष मौजूद रहते हैं और उन्हीं पर यह सांगरी की फली गर्मियों के मौसम में लगती है, जो आयुर्वेदिक गुणो से भी भरपूर मानी गई है. सांगरी बिना केमिकल और बिना दवाई के पेड़ पर लगने वाला एक प्रकार की फली और फल है. इसमें जिंक, फाइबर मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके साथ-साथ यह स्वास्थ्य के लिए बेहतर है.