काजू-किशमिश को टक्कर दे रहे लहसुन-मिर्च के भाव, प्याज ला रहा आंखों में पानी, सब्जी खाएं या नहीं, सोच में पड़े लोग

हरी-हरी सब्जियां सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं. सब्जियां खाने से इंसान तंदरुस्त रहता है. लेकिन इन दिनों सब्जियों की वजह से लोगों की दिल की धड़कन तेज होने लगी है. जी हां, एक अच्छा खासा इंसान भी सब्जियों के दाम सुनकर खुद को बीमार मानने लग रहा है. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में इन्हें खरीदने से पहले लोगों को अपना कलेजा मजबूत करना पड़ रहा है.
आमतौर पर सर्दी के मौसम में सब्जियों के दाम कम हो जाते हैं. ये वो समय होता है जब लोग छक कर सब्जियां खाते हैं. लेकिन लगता है इस साल ऐसा नहीं हो पाएगा. इसकी वजह है सब्जियों के आसमान छूते दाम. इस बार सर्दियों में भी सब्जी के दाम काफी ज्यादा हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग पांच सौ में सिर्फ एक प्लास्टिक सब्जी खरीद पा रहे हैं. ना सिर्फ हरी सब्जियां, बल्कि लहसुन-प्याज भी लोगों को रुला रहा है.
मॉनसून का हुआ असरइस बार सब्जियों के दाम विंटर्स में कम नहीं हो रहे हैं. इसकी वजह है मॉनसून में बारिश की वजह से खराब हुई सब्जियों की फसल. पिछले छह महीने इनकी कीमत आसमान छूते जा रही हैं. पहले सिर्फ टमाटर लोगों को रुला रहा था लेकिन अब प्याज और बाकी की सब्जियां भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. इतना ही नहीं, लहसुन और अदरक के साथ ही साथ मिर्च की कीमत भी लोगों को परेशान कर रही है.
शायद ही मिले राहतसब्जी मंडी के दुकानदारों की मानें तो इस साल सब्जियों के दाम कम नहीं होंगे. मानसून में कम सब्जियों की फसल की वजह से बाजार में सब्जियां कम ही आ रही है. कुछ दिनों पहले लहसुन दो सौ रुपए किलो थी. अब ये चार सौ रुपए किलो हो चुकी है. ऐसे में लगता है कि इस साल लोगों को विंटर्स में भी महंगी सब्जियां ही खानी पड़ेगी.
Tags: Fresh vegetables, Jaipur live news, Shocking news, Vegetable market, Vegetable prices
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:10 IST