Caste Census : अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को दिया श्रेय, मदन राठौड़ ने किया यूं पलटवार, जानें क्या कहा?

Last Updated:May 01, 2025, 15:03 IST
Caste Census Politics : केन्द्र सरकार की ओर से जातिगत जनगणना का ऐलान किए जाने के बाद देशभर के साथ ही राजस्थान की राजनीति भी हलचल होने लग गई. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार के इस ऐलान के लिए अपनी पार्टी …और पढ़ें
जातिगत जनगणना के ऐलान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जबर्दस्त वॉकयुद्ध चल रहा है.
हाइलाइट्स
अशोक गहलोत ने जातिगत जनगणना का श्रेय राहुल गांधी को दिया.बीजेपी नेता मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसा.जातिगत जनगणना के लिए तेलंगाना मॉडल को स्टडी करने का सुझाव.
जयपुर. केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से जातिगत जनगणना के ऐलान के बाद देशभर में राजनीति का पारा गरमाया गया है. कांग्रेस और उससे जुड़ी पार्टियां इसे अपनी जीत बता रही है. वहीं बीजेपी नेता उनके बयानों पर जमकर तंज कस रही है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इसके लिए राहुल गांधी को श्रेय देते हुए कहा कि सरकार पर इतना जबरदस्त दबाव पड़ा कि आखिर फैसला करना पड़ा. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है.
देश में जातिगत जनगणना कराने के मंजूरी मिलने के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि हमने लगातार सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाई. राहुल गांधी बार-बार इस बात को कह रहे थे. सरकार पर इतना जबरदस्त दबाव पड़ा कि आखिरकार फैसला करना पड़ा. उन्होंने कहा कि चाहे दबाव में या मजबूरी में यह कदम उठाया हो लेकिन सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है.
Caste Census : राजस्थान देख चुका है कई आंदोलन, बरसों से चल रहा संघर्ष, जानें अब क्या हैं उम्मीदें
भारत सरकार को तेलंगाना के जनगणना मॉडल को स्टडी करना चाहिएउन्होंने सवाल उठाया कि जनगणना को डिले क्यों किया जा रहा है. यह समझ के परे. जनगणना के लिए फंड अलोकेशन कम है इसे बढ़ाना चाहिए. जनगणना की प्रक्रिया, वक्त और फंड पर क्लेरिटी होनी चाहिए. उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि जनता को सामाजिक न्याय वैज्ञानिक तरीके से मिलना चाहिए. इसके लिए भारत सरकार को तेलंगाना के जनगणना मॉडल को स्टडी करना चाहिए. 75 साल बाद भी देशवासियों को न्याय ना मिले तो कब तक बर्दाश्त होगा.
कांग्रेस नेता सिर्फ जातिगत जनगणना करवाने पर जोर दे रहे थेवहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ जातिगत जनगणना करवाने पर जोर दे रहे थे. उससे देश पर हजारों करोड़ रुपये का भार पड़ता. अब जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी हो जाएगी. मोदी कैबिनेट ने इसे मूल जनगणना के साथ ही कराने का निर्णय लिया है. यह स्वागत योग्य है. सूबे की भजनलाल सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तब उन्होंने जातिगत जनगणना नहीं करवाई. यह कांग्रेस का महज एक राजनीतिक स्टंट था. मनमोहन सिंह की सरकार ने इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया. कांग्रेस के समय देश को बदनामी के सिवा कुछ नहीं मिला.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
जनगणना : अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को दिया श्रेय, मदन राठौड़ ने किया पलटवार