Caste income certificate linked Aadhar card help automatic verificatio | आधार कार्ड से जुडे़गे जाति व आय प्रमाणपत्र, ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन में मिलेगी मदद

केंद्र सरकार जल्द ही जाति व आय प्रमाणपत्र को आधार कार्ड से जोड़ने जा रही है। सरकार ने बताया है कि इससे जाति व आय प्रमाणपत्र में ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन के साथ लोगों को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे।
Updated: April 07, 2022 03:54:39 pm
सरकार ने आधार कार्ड से जाति प्रमाणपत्र और आय प्रमाणपत्र को जोड़ने जा रही है। इससे पहले सरकार पैन और आधार कार्ड को आपस में जोड़कर इससे जुड़े कामों को और भी आसान बना चुकी है। इसके साथ ही इसके जरिए एक ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन भी हो जाता है। इसी तरह अब जाति प्रमाणपत्र और आय प्रमाणपत्र को भी आधार कार्ड से जोड़ने के लिए सरकार ने योजना बनाई है जिसकी जल्द ही घोषणा हो सकती है।

स्कॉलरशिप मिलने में होगी आसानी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार के जाति व आय प्रमाणपत्र को आधार कार्ड से जोड़ने पर स्कॉलरशिप मिलने वालों को सीधे तौर पर फायदा होगा। इससे आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों छात्रवृत्ति मिलने पर आसानी होगी। इसके साथ ही इसमें स्कॉलरशिप के साथ जाति व आय प्रमाणपत्र का भी ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन में मदद मिलेगी।
इन राज्यों में पहले शुरू होगी यह सुविधा
सरकार ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए स्कॉलरशिप बांटने का काम पहले कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में करेगी। इन सभी राज्यों में आधार कार्ड से जाति व आय प्रमाणपत्र को जोड़ने का काम पूरा किया जा चुका है। इसके शुरू हो जाने से पात्र लोगों को स्कॉलरशिप मिलने में आसानी होगी।
अगली खबर