Tips and Tricks: दिवाली पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, पानी टंकी मिनटों में होगी साफ, सिर्फ 10 रूपए होंगे खर्च – Rajasthan News

Last Updated:October 11, 2025, 15:17 IST
Water Tank Cleaning Tips: हर घर की पानी टंकी में समय-समय पर सफाई करना बेहद जरूरी है, क्योंकि काई और गंदगी से पानी दूषित हो सकता है.गृहिणी सुमित्रा मौर्य के अनुसार, मात्र 10 रुपए खर्च कर मिनटों में टंकी साफ की जा सकती है. इसके लिए पानी में नमक का घोल डालकर 30 मिनट छोड़ें और फिर ब्रश या कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें. इससे बैक्टीरिया खत्म होते हैं और पानी स्वच्छ रहता है. जरूरत पड़ने पर नींबू या बेकिंग सोडा भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
हर घर की छत पर रखी पानी की टंकी में समय-समय पर सफाई जरूरी होती है, क्योंकि गंदगी और काई जमने से पानी दूषित हो जाता है. दूषित पानी से त्वचा संबंधी रोग, पेट दर्द और संक्रमण जैसी बीमारियां फैल सकती है. इसलिए विशेषज्ञ समय-समय पर टंकी की सफाई करने की सलाह देते हैं.
लेकिन हर घर में समस्या रहती है कि इसे साफ कैसे करें. अभी हर घर में दिवाली की साफ-सफाई चल रही है. ऐसे में घर की साफ सफाई के साथ ही आप पानी की टंकी की भी सफाई करें. आप मात्र 10 रुपए खर्च कर इस समस्या का समाधान भी पा सकते हैं. गृहिणी सुमित्रा मौर्य ने बताया कि नमक की थैली से मिनटों में पानी की टंकी को साफ कर किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि इसमें अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है. इसके लिए बस एक बाल्टी पानी में नमक का घोल बनाकर टंकी में डालें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. यह घोल टंकी की दीवारों पर जमी काई और गंदगी को ढीला कर देता है. 30 मिनट बाद ब्रश या कपड़े से टंकी को हल्के हाथों से रगड़ें. इससे अंदर जमी गंदगी आसानी से निकल जाएगी.
इस प्रक्रिया में किसी भी केमिकल का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती, जिससे पानी सुरक्षित और स्वच्छ बना रहता है. यदि टंकी में गंदगी ज्यादा है तो थोड़ा और नमक डालकर 10 मिनट और अधिक समय के लिए छोड़ दे. नमक एक प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है और बैक्टीरिया को भी खत्म करता है. इससे टंकी में दुर्गंध भी नहीं आती.
सफाई के बाद टंकी को दो बार साफ पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि नमक या गंदगी का कोई अंश न रह जाए. इसके बाद ताजा पानी भरें और ढक्कन को अच्छी तरह बंद रखें, ताकि धूल या कीड़े-मकौड़े अंदर न जाएं. गृहिणी सुमित्रा मौर्य ने बताया कि इस हर तीन महीने में एक बार पानी की टंकी की सफाई जरूर करनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि इससे न केवल पानी स्वच्छ रहेगा बल्कि पाइपलाइन और मोटर की आयु भी बढ़ेगी. नियमित सफाई से पानी में काई बनने की समस्या खत्म हो जाती है. दिवाली के समय यह आसान नुस्खा अपनाकर आप पानी की टंकी में जमी जिद्दी काई और अन्य गंदगी को कुछ मिनटों में जी साफ कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस पूरे प्रोसेस में आपके केवल 10 रुपए की ही खर्च होंगे.
अगर पानी की टंकी से बदबू आती है, तो आप नींबू के छिलके या बेकिंग सोडा का थोड़ा इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये दोनों चीजें टंकी को नैचुरल तरीके से डिसइंफेक्ट करती हैं और ताजगी बनाए रखती है. इस तरह थोड़ी सी मेहनत से आप अपने परिवार को बीमारियों से बचा सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 11, 2025, 15:17 IST
homelifestyle
दिवाली पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, मिनटों में साफ हो जाएगी पानी की टंकी