Entertainment
‘शादी करके बच्चे पैदा करो…’ सलमान खान ने जब किया अजीब कमेंट, बेचैन हो गई थीं कैटरीना कैफ

03
कैटरीना बेचैन हो उठीं. उन्होंने तुरंत कहा कि सवाल पेशेवर करियर के बारे में था, जैसे डॉक्टर या इंजीनियर बनना. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, वे बोलीं, ‘अगर मैं एक्टर नहीं होती तो मैं कौन सा पेशा अपनाती, वह पूछ रहे हैं. क्या मैं डॉक्टर होती, क्या मैं इंजीनियर होती?’ इस पर सलमान ने तुरंत जवाब दिया कि शादी और बच्चों की देखभाल करना भी बड़ा काम है. (फोटो साभार: Instagram@katrinakaifrocks)