Caught Mobile Snatcher Who Snatched Mobile From Passersby – राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले मोबाइल स्नैचर को दबोचा

आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और स्कूटी बरामद

गलता गेट थाना पुलिस ने मोबाइल चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल और स्कूटी बरामद की हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 16 नवंबर को परिवादी अलीमुद्दीन ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 15 नवंबर को वह आठ बजे गलता चौराहे से घर जा रहा था, तभी दो लड़के स्कूटी पर आए और मोबाइल छीनकर तेजी से भाग गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा और थानाप्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बालाजी का रास्ता कोलियो की कोठी रामगंज हाल लालवास बन्धा नाई की थड़ी हाल खानिया बंधा आगरा रोड कानोता निवासी मोहम्मद शादाब (28) पुत्र मुख्तयार अहमद और मतदाता नगर ट्रांसपोर्ट नगर हाल जयसिंहपुरा खोर निवासी अबजल हसन (25) पुत्र फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई स्कूटी और छीना गया मोबाइल बरामद किया हैं।
तरीका वारदात-
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए स्कूटी से मोबाइल छीनते है। आरोपी छीने गए मोबाइल को औने पौने दामों में बेच देते थे।