पकड़े गए नेताजी, राजस्थान में डोडा पोस्त की तस्करी करते 2 पार्षद गिरफ्तार, एक कांग्रेस का तो दूसरा…

Last Updated:March 01, 2025, 13:09 IST
Sriganganagar News : श्रीगंगानगर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा नगरपालिका के दो पार्षद डोडा पोस्त की तस्करी करते पकड़े गए हैं. इनमें एक पार्षद कांग्रेस का तो …और पढ़ें
दोनों पार्षदों की कार में 40 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है.
हाइलाइट्स
हनुमानगढ़ में दो पार्षद डोडा पोस्त तस्करी में गिरफ्तार.कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद.पुलिस ने संदिग्ध कार से डोडा पोस्त जब्त किया.
श्रीगंगानगर. राजस्थान में दो नेताओं की काली करतूत सामने आई है. हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा नगर पालिका के दो वार्ड पार्षद डोडा तस्करी करते पकड़े गए हैं. इनमें एक पार्षद कांग्रेस का तो दूसरा निर्दलीय है. ये ड्रग माफिया से गठजोड़ कर तस्करी में शामिल पाए गए हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से 40 किलो डोडा पोस्त किया बरामद किया है. पार्षदों के साथ उनके तीसरे साथी को भी पकड़ा गया है. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है.
जानकारी के अनुसार डोडा पोस्त की तस्करी के खुलासे की यह कार्रवाई श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना इलाके में शुक्रवार रात को की गई है. राजियासर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को मुखबिर से इलाके में डोडा पोस्त की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस अलर्ट मोड पर आई और उसने तस्करों की धरपकड़ के लिए टीमें तैनात कर दी.
दो कट्टों में भरा मिला डोडा-पोस्तपुलिस ने शुक्रवार रात को वहां से गुजर रही एक संदिग्ध कार को रोका. उस कार में दो पार्षद सवार थे. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वे सपकपा गए. बाद में जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो उसमें दो कट्टों में भरा डोडा पोस्त मिला. इन कट्टों का वजन 40 किलो था. पुलिस ने दोनों को पकड़कर डोडा पोस्त को जब्त कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों हनुमानगढ़ की पीलीबंगा नगरपालिका के पार्षद हैं. पुलिस ने इनकी कार को एस्कॉर्ट कर रही दूसरी कार को भी पकड़कर जब्त कर लिया है.
तोजिन्द्र सिंह और प्यारे लाल नाम हैं पार्षदों केपकड़े गए पार्षदों में तोजिन्द्र सिंह और प्यारे लाल शामिल है. पार्षद प्यारेलाल कांग्रेस और तोजिन्द्र सिंह निर्दलीय है. पीलीबंगा नगरपालिका में वर्तमान में भाजपा का बोर्ड है. पीलीबंगा नगर पालिकाध्यक्ष हरजिंदर सिंह और हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने दोनों पार्षदों का भाजपा से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है. पार्षदों की ओर से डोडा पोस्त की तस्करी का यह मामला सोशल मीडिया में काफी छाया हुआ है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 13:09 IST
homerajasthan
पकड़े गए नेताजी, राजस्थान में डोडा पोस्त की तस्करी करते 2 पार्षद गिरफ्तार