Rajasthan
Causes and treatment of constipation | लंबे समय तक बैठने और मानसिक तनाव से भी कब्ज

जयपुरPublished: Dec 26, 2023 02:11:45 pm
50-75% बुजुर्गों में कब्ज की समस्या रहती है। 15-30% सामान्य आबादी भी ग्रसित।
25करोड़ डॉलर से अधिक कब्ज से संबंधित दवाइयों पर खर्च अमरीका में प्रति वर्ष।
मेडिकल साइंस के अनुसार सप्ताह में तीन बार से कम मल त्याग कब्ज की परिभाषा में शामिल है। यह एक आम समस्या है जिसका सामना हर कोई कभी न कभी करता ही है। सामान्यत: जब किसी का पेट साफ नहीं होता है तो उसे कब्ज की समस्या मानते हैं। कब्ज का संबंध केवल पेट और मल से ही नहीं, बल्कि यह समस्या होने पर शरीर पर कई अलग-अलग लक्षण भी दिखते हैं। इसके कारण भी अलग-अलग होते हैं। कब्ज होना कई अन्य परेशानियों के भी लक्षण हो सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में-