अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ को CBFC ने किया पास, दिया U/A सर्टिफिकेट, क्या होता है इसका मतलब? जानें
मुंबई. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फैंस के बीच इसकी एक्साइमेंट बनी हुआ है. लोगों की इस एक्साइमेंट के बीच अल्लू अर्जुन ने सोशल अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और बताया कि सीबीएफसी ने फिल्म को पास कर दिया है और इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. पोस्टर काफी डार्क है. इसमें अल्लू को एक हाथ में बंदूक पकड़े हुए देखा जा सकता है. वह सिगार पी रहे हैं. चश्मा पहने हुआ उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.
अल्लू अर्जुन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “यह यू/ए है. हैशटैग पुष्पा 2 द रूल ऑन 5 दिसंबर को आएगी.” इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक कमेंट कर दिया कि यह फिल्म 2000 हजार करोड़ रुपए कमाएगी. कई यूजर ने फिल्म के पोस्टर और अल्लु अर्जुन के लुक को वाइल्ड फायर बताया.
अल्लु अर्जुन का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @alluarjunonline)
क्या 2000 करोड़ रुपए कमाएगी फिल्म
फिल्म के पोस्टर में दमदार अभिनेता ‘पुष्पा’ के अपने धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह खबर जैसे ही प्रशंसकों को मिली तो उनका उत्साह काफी बढ़ गया. फिल्म आगामी 6 दिसंबर को सिनेमाघरों आएगी. इसके हर अपडेट पर ‘पुष्पा’ के फैंस नजरें गड़ाए बैठे हैं. फिल्म के नए अपडेट को लेकर प्रशंसकों ने अल्लू अर्जुन के पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए. एक फैन ने लिखा, “मजेदार, इंतजार था.” एक अन्य ने लिखा, “सिनेमाघरों में आ रहा है पुष्पा.” दूसरे ने लिखा, “सुपर अल्लू सर जी.”
ये है यू/ए सर्टिफिकेट का मतलब
इस रेटिंग का मतलब है कि यह फिल्म 12 साल या उससे अधिक उम्र के ऑडियंस के लिए ठीक है, जबकि छोटे दर्शकों के लिए माता-पिता के गाइडेंस होना कंपलसरी है. 12 साल से नीचे के बच्चे इसे नहीं देख सकते. हालांकि ‘पुष्पा 2’ में कुछ ऐसे सींस हो सकते हैं जो बच्चों के लिए आइडल नहीं हैं, लेकिन इसे आम तौर पर माता-पिता की देखरेख में दर्शकों के लिए उपयुक्त माना जाता है. फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 15 मिनट है.
पटना में लॉन्च हुआ था ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर
‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर हाल ही में पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ था. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फैंस का उत्साह देखने लायक था. लाखों की संख्या में गांधी मैदान में जुटी फैंस की भीड़ अपने ‘श्रीवल्ली’ और ‘पुष्पा’ की एक झलक पाने को बेकरार दिखी. फैंस की भीड़ में से कुछ मैदान में लगे टावर पर चढ़ गए तो कुछ जोर-जोर से अपने सुपरस्टार के लिए चिल्लाते भी नजर आए.
Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 08:29 IST