cbi arrested four officials of kolkata regional passport office in west bengal fake passport scam | रिश्वत लेकर 2 महीने में बना देता था फर्जी पासपोर्ट, अब सीबीआई ने 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

फर्जी पासपोर्ट घोटाला मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल से चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम में फर्जी पासपोर्ट रैकेट के मामले में कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के चार कर्मचारियों, जिनमें तीन वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक और एक स्टेनोग्राफर शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी के अंदरूनी सूत्रों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कोलकाता आरपीओ से गिरफ्तार किए गए चार लोगों को 21 अक्टूबर को गंगटोक की एक अदालत में पेश किया गया था। इस समय वे 25 अक्टूबर तक सीबीआई की हिरासत में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कुल 24 लोगों को नामित किया गया है, जिसमें ये चार लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक उत्तम कुमार भैरों, निसिथ बरन साहा और देबाशीष भट्टाचार्य और स्टेनोग्राफर मनीष कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। इस मामले में फर्जी पासपोर्ट रैकेट में शामिल दो पासपोर्ट अधिकारियों और चार एजेंटों को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।