Business

धोखेबाज ब‍िल्‍डरों पर CBI का प्रहार, नोएडा-गुरुग्राम में छापे, सुपरटेक जेपी सहित 22 केस दर्ज cbi action on fraud builders of noida ghaziabad gurugram delhi

Last Updated:July 31, 2025, 16:20 IST

CBI action on fraud Builders: एनसीआर में घर खरीदारों के साथ ठगी करने वाले धोखेबाज बिल्‍डरों पर सीबीआई ने कड़ा एक्‍शन लिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने बिल्‍डरों के 47 ठिकानों पर छापे मारने के बाद 22 एफआईआर दर्ज की हैं. धोखेबाज ब‍िल्‍डरों पर CBI का प्रहार, सुपरटेक-जेपी सहित 22 केस दर्जसीबीआई ने एनसीआर के धोखेबाज बिल्‍डरों पर कार्रवाई की है. CBI Action on Fraud Builders-Developers of NCR: बचत का एक-एक पैसा जोड़कर घर खरीदने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले दिल्ली-एनसीआर के नामी बिल्डरों पर सीबीआई ने कड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बिल्डरों के 47 ठिकानों पर छापेमारी कर बिल्डरों सहित अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ 22 केस दर्ज किए हैं. इन बिल्डरों में एनसीआर के कई नामी बिल्डर जैसे जेपी, सुपरटेक, लॉजिक्स, एवीजे आदि शामिल हैं.

सीबीआई ने ये कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की है. छापेमारी के दौरान बिल्डरों के ठिकानों से कई जरूरी दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए हैं. बता दें कि बिल्डरों की ठगी का शिकार होने के बाद ग्राहकों से बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों ने जबरन वसूली की कोशिश की थी, जिससे परेशान होकर हजारों खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की थीं.

ये भी पढ़ें 

रियल एस्टेट घोटालों को गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2025 में CBI को बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों की मिलीभगत की गहराई से जांच करने का आदेश दिया था.कोर्ट ने खास तौर पर ‘सबवेंशन स्कीम’ का गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जताई थी.इस योजना में खरीदारों को यह कहकर फुसलाया गया था कि जब तक घर नहीं मिलेगा तब तक EMI नहीं देनी होगी लेकिन इससे कई प्रोजेक्ट अधूरे रह गए और भारी नुकसान हुआ.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ही सीबीआई ने पहले 7 प्राथमिक जांच शुरू की फिर तीन महीने के अंदर 6 जांच पूरी करके रिपोर्ट कोर्ट में जमा की. जिसे देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 22 एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. उसी को आगे बढ़ाते हुए अब सीबीआई ने यह कदम उठाया है. सीबीआई का कहना है कि अभी आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें

इन बिल्डरों पर हुई है एफआईआर

. सुपरटेक लिमिटेड. एवीजे डेवलपर्स/एवीजे हाइट्स. अर्थकॉन यनिवर्सल/कासा रॉयल. रुद्रा बिल्डवैल /रुद्रा पैलेस हाइट्स. जियोटेक प्रमोटर्स /जियोटेक ब्लैसिंग्स. शुभकामना बिल्डटेक/ शुभकामना सिटी. बुलंद बिल्डटेक /बुलंद एलीवेट्स. जेपी इंफ्राटेक /ऑरचार्र्ड्स. डीसेंट बिल्डवैल /श्री राधा एक्वा गार्डंस. रुद्रा बिल्डवैल कंस्ट्रक्शन /केबीनॉस अपार्टमेंट. साहा इंफ्राटेक /अमेडीस. ड्रीम प्रोकोन /विक्टरी एस. लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स /ब्लॉसम जेस्ट

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homebusiness

धोखेबाज ब‍िल्‍डरों पर CBI का प्रहार, सुपरटेक-जेपी सहित 22 केस दर्ज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj