CBSE 10th Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स

CBSE 10th Result 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को समाप्त हो गई है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा मई महीने में जारी होने का संभावना जताई जा रही है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://results.cbse.nic.in/ के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
पिछले साल बोर्ड ने 14 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी और रिजल्ट 12 मई को घोषित किए गए थे. वर्ष 2022 में सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. टर्म -1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी और टर्म-2 की परीक्षा मई-जून में हुई थी. बोर्ड ने 22 जुलाई, 2022 को दोनों सेशनों के अंकों को समेकित करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया गया था. भारत के अलावा, सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 26 देशों में आयोजित की गई थी.
पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 21,84,117 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से कुल 21,65,805 छात्र उपस्थित हुए थे. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 20,16,779 थी, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12 प्रतिशत था. पिछले साल से 1.28 फीसदी की गिरावट आई है. इस बीच, बोर्ड ने कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने की समय सीमा बढ़ा दी है. जिन स्कूलों ने अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं की है, वे 31 मार्च तक ऐसा कर सकते हैं. स्कूलों को 2023-24 शैक्षणिक सेशनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है.
इसके अलावा, बोर्ड कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) पर विचार कर रहा है. सीबीएसई ने कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए अंग्रेजी, गणित और साइंस और कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए अग्रेजी, मैथ्स और बायोलॉजी विषय के लिए कुछ स्कूलों में ओपन-बुक परीक्षा का एक पायलट प्रोजेक्ट चलाने का प्रस्ताव दिया है.
ये भी पढ़ें…
बिना परीक्षा NIT में नौकरी पाने का शानदार अवसर, बस चाहिए ये योग्यता, बढ़िया है मंथली सैलरी
बिहार मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक
.
Tags: Cbse, CBSE 10th, CBSE 10th Class Result, Cbse news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 10:52 IST