Rajasthan
Focus on the development of stations | स्टेशनों के विकास पर ध्यान, सुरक्षा को लेकर नहीं है गंभीरता
जयपुरPublished: Feb 15, 2023 03:44:37 pm
रेलवे की ओर से प्रदेश के जयपुर सहित छह स्टेशनों पर शोपिंग मॉल, जिम सहित आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। रिडवलपमेंट स्कीम के तहत यह कार्य शुरू भी कर दिया गया है।
जयपुर। रेलवे की ओर से प्रदेश के जयपुर सहित छह स्टेशनों पर शोपिंग मॉल, जिम सहित आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। रिडवलपमेंट स्कीम के तहत यह कार्य शुरू भी कर दिया गया है। जयपुर जक्शन पर ही इस कार्य में 750 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ऐसे में जाहिर है यहां पर यात्रियों के साथ खरीददारी करने वालों की भी संख्या बढ़ेगी। लेकिन यहां पर आने वाले यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं है। आरपीएफ के पास यात्रियों की सुरक्षा का पावर नहीं है। वहीं जीआरपी नफरी और संशाधनों के अभाव में हाफ रहीं है।