CBSE Board Exam: अंदर जाते चेहरे पर उदासी… बाहर आते ही झलकी खुशी, कैसा रहा 12वीं का इंग्लिश पेपर?

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 15:41 IST
राजस्थान बोर्ड सीबीएससी परीक्षा का आज पहला पेपर था. परीक्षा से पहले छात्र तनाव में दिखे, लेकिन पेपर के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. आइए जानते हैं कि पहले एग्जाम का पेपर कैसा रहा.X
12वीं बोर्ड सीबीएसई परीक्षा
हाइलाइट्स
CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत इंग्लिश पेपर से हुई.छात्रों ने इंग्लिश पेपर को आसान और संतुलित बताया.सकारात्मक शुरुआत से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा.
उदयपुर:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गया है और पहला पेपर इंग्लिश का था. परीक्षा से पहले छात्र तनाव में दिखे, लेकिन पेपर के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. छात्रों का कहना है कि उम्मीद के मुकाबले पेपर काफी आसान था, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ गया.
छात्रों के अनुसार, प्रश्न पत्र न केवल अपेक्षा से सरल था, बल्कि इसमें पूछे गए प्रश्न भी स्पष्ट और सीधे थे. ग्रामर के प्रश्न भी सहज थे, जिससे उन्हें उत्तर देने में कोई कठिनाई नहीं हुई. उदयपुर के एक छात्र ने बताया कि जो मॉडल पेपर हमें अभ्यास के लिए दिए गए थे, वे काफी कठिन थे. लेकिन बोर्ड परीक्षा का पेपर अपेक्षाकृत आसान रहा. इससे हमें अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी.
शिक्षकों ने भी सराहा पेपर का स्तर12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे शिक्षक शुभम जैन ने लोकल 18 को बताया कि इस साल का इंग्लिश का पेपर संतुलित और सरल था. उन्होंने कहा कि इंग्लिश की भाषा स्पष्ट और समझने योग्य थी, जिससे छात्रों को उत्तर लिखने में आसानी हुई. यह पेपर उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. इंग्लिश पेपर के बाद अब छात्र गणित और विज्ञान के पेपर को लेकर थोड़ा चिंतित हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यदि इसी प्रकार के संतुलित प्रश्न पत्र मिलते हैं, तो उनके अंक बेहतर आ सकते हैं. हिंदी की परीक्षा को लेकर अंग्रेजी माध्यम के छात्र थोड़ा चिंतित हैं, क्योंकि उनके लिए यह विषय चुनौतीपूर्ण रहता है.
ये भी पढ़ें:- ‘समाज को ही परिवार समझो’…भरतपुर सांसद ने संत प्रेमानंद महाराज के सामने रखी दिल की बात, जवाब सुन बदल गई सोच!
सकारात्मक शुरुआत से उत्साहित छात्रछात्रों का मानना है कि बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत सकारात्मक रही है. एक छात्र ने कहा कि अगर बाकी विषयों के पेपर भी इसी तरह संतुलित आएं, तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाएगी. बोर्ड परीक्षा की यह अच्छी शुरुआत छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है. अब सभी की निगाहें अगले पेपरों पर टिकी हैं, जो उनके अंतिम परिणाम को प्रभावित करेंगे.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 15, 2025, 15:41 IST
homecareer
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू; इंग्लिश का पेपर आसान, छात्रों में खुशी