National

CBSE Board Exam Pattern 2025: अब रटकर न जाएं परीक्षा देने, सीबीएसई बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, हो सकते हैं फेल

नई दिल्ली (CBSE Board Exam Pattern 2025). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं क्लास की परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. जो भी स्टूडेंट्स 2025 में 10वीं या 12वीं क्लास की परीक्षा देंगे, उन्हें इसका नया एग्जाम पैटर्न जरूर पता होना चाहिए. सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर इसे चेक कर सकते हैं.

2025 में 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट भी दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक कर सकते हैं (CBSE Board Exam 2025 Date Sheet). सीबीएसई बोर्ड क्लास 10, 12 परीक्षा 2025 की तैयारी करते समय उसका सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम अच्छी तरह से चेक कर लें.

CBSE Board Exam Pattern: सीबीएसई परीक्षा पैटर्न 2025सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2025 से शुरू होगी (CBSE Board Exam Date). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड प्रश्न पत्र फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है. यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 क्लास 10 और 12 में योग्यता-आधारित सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे. इन सवालों से स्टूडेंट्स की नॉलेज के प्रक्टिकल एप्लीकेशन्स को टेस्ट किया जाएंगे. बता दें कि इन सवालों का जवाब रटकर नहीं दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- एक नहीं हैं डेटा साइंस और डेटा एनालिटिक्स, दोनों के बीच हैं कई बड़े अंतर

CBSE Board Syllabus: प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल पर रहेगा फोकसयोग्यता-आधारित सवालों को इंग्लिश में Competency Based Questions कहा जाता है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जिसे नई शिक्षा नीति के तौर पर भी जानते हैं, में योग्यता आधारित सवालों पर फोकस करने की सलाह दी गई है. इसे स्टूडेंट्स की थ्योरेटिकल लैंग्वेज को प्रैक्टिकल यूज़ में लागू करने की क्षमता का आकलन करने के लिए डिजाइन किया गया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में ऐसे ज्यादा सवाल मिलेंगे, जिनके लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल का यूज़ करना होगा.

दोनों क्लासेस में किया गया अलग बदलावसीबीएसई कक्षा 10वीं का परीक्षा फॉर्मेट पिछले एकेडमिक सेशन के मुताबिक है. इसमें 50 फीसदी सवाल योग्यता-आधारित हैं. हालांकि, सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें पहले 40% योग्यता-आधारित सवाल पूछे जाते थे. अब ऐसे सवालों की संख्या 50% रहेगी. मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ), केस आधारित और सोर्स-बेस्ड इंटीग्रेटेड सवालों में योग्यता आधारित सिचुएशंस शामिल रहेंगी. इसीलिए कॉन्सेप्ट को गहराई से समझें और प्रॉब्लम सॉल्विंग टेक्नीक्स पर फोकस करें.

यह भी पढ़ें- बहुत खास हैं ये 5 ऑनलाइन कोर्स, 1 की भी कर ली पढ़ाई तो सेट होगी लाइफ

रटने का नहीं होगा फायदासीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को कुछ भी रटने से बचना चाहिए (CBSE Exam Pattern). रिवाइज्ड फॉर्मेट को ऐसे डिजाइन किया गया है कि स्टूडेंट्स बिना रटे यानी समझकर सवालों के जवाब दें. इन बदलावों का उद्देश्य छात्रों को फैक्ट्स को सिर्फ याद करने से आगे बढ़ाना है. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं, दोनों परीक्षाओं में लघु उत्तर और दीर्घ उत्तरीय सवालों जैसे निर्मित प्रतिक्रिया वाले सवालों की संख्या में थोड़ी कमी आएगी.

Tags: Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse exam

FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 11:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj