National

CBSE Board Result 2025 Kab Aayega Date Kahan Check Karen | किसी भी वक्त आ सकता है सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट, digilocker.gov.in पर आ गया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025 LIVE). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं मार्च में और 12वीं की अप्रैल में खत्म हो गई थीं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे. डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर रिजल्ट कमिंग सून लिखकर आ रहा है. स्टूडेंट्स को अब सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिए तैयार रहना चाहिए.

पिछले 2 सालों में सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 12 और 13 मई को घोषित किया गया था. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही सीबीएसई रिजल्ट जारी कर सकता है. आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट घोषित करने से पहले नोटिफिकेशन या सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना देता है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही सीबीएसई के एक्स अकाउंट पर भी सरकारी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

CBSE Board Result 2025 Date and Time: आज छुट्टी है, क्या आएगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट?

CBSE Board Result 2025 Date and Time: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है. आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सरकारी छुट्टी है. ऐसे में आज सीबीएसई रिजल्ट जारी होने की संभावना कम है. लेकिन फिर भी डिजिलॉकर अकाउंट को एक्टिवेटेड रखें ताकि आपको बाद में परेशानी न हो.

cbse 10th & 12th results 2025 LIVE: अभी डिजिलॉकर पर क्या दिखा रहा?

cbse 10th & 12th results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक करने की सुविधा है. इसके लिए आप digilocker.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. वहां सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करने के बाद 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड एंटर करने का ऑप्शन है. उसे एंटर करने के बाद फिल्हाल मार्कशीट नहीं खुल रही है. इसका मतलब है कि रिजल्ट लिंक एक्टिवेट नहीं हुआ है लेकिन किसी भी वक्त किया जा सकता है.

CBSE Board Result 2025 LIVE: खत्म होने वाला है इंतजार

CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. डिजिलॉकर के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी गई है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 किसी भी वक्त जारी होने वाला है.

digilocker twitter LIVE: क्या डिजिलॉकर पर रिजल्ट आ गया?

digilocker twitter LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर भी अपलोड किया जाएगा. डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर इससे जुड़ा अपडेट दिया गया है. उसमें लिखा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 किसी भी वक्त जारी हो सकता है.

cbse grade 12 results 2025 LIVE: सीबीएसई 12वीं ग्रेड सिस्टम क्या है?

cbse grade 12 results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले 12वीं का ग्रेड सिस्टम समझना जरूरी है.

A1, 91-100, 10

A2, 81-90, 9

B1, 71-80, 8

B2, 61-70, 7

C1, 51-60, 6

C2, 41-50, 5

D, 33-40, 4

E, 32, फेल

digilocker cbse result 2025 class 10th LIVE: 9 साल पहले शुरू हुआ था सिलसिला

digilocker cbse result 2025 class 10th: डिजिलॉकर पर सीबीएसई रिजल्ट और डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराने की सुविधा 2016 में शुरू हुई थी. सीबीएसई ने परिणाम मंजूषा (Parinam Manjusha) के तहत डिजिलॉकर के साथ साझेदारी करके कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज उपलब्ध कराने की शुरुआत की थी.

when cbse result declared 2025 class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कब जारी करेगा?

when cbse result declared 2025 class 10 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किसी भी वक्त 10वीं रिजल्ट 2025 से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इसके लिए सीबीएसई के एक्स अकाउंट और वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.

sarkari job marg LIVE: 12वीं के बाद सरकारी नौकरी के ऑप्शन

sarkari job marg LIVE: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवार चाहें तो नीचे बताई गई सरकारी नौकरी के लिए ट्राई कर सकते हैं-

SSC CHSL (लोअर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर)
SSC MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ)
रेलवे ग्रुप डी (ट्रैकमैन, हेल्पर)
रेलवे अपरेंटिस
पुलिस कांस्टेबल
भारतीय डाक (ग्रामीण डाक सेवक, पोस्टमैन)
डिफेंस (आर्मी क्लर्क, नेवी सेलर, वायुसेना ग्रुप Y)
फॉरेस्ट गार्ड
बैंक क्लर्क (IBPS क्लर्क)
स्टेनोग्राफर (SSC स्टेनो)

sarkari job marg LIVE: 10वीं के बाद सरकारी नौकरी के ऑप्शन

sarkari job marg LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद अगर आप हायर एजुकेशन के बजाय सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन हैं. आप 10वीं के बाद इन विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं- रेलवे में ग्रुप डी, पुलिस कांस्टेबल, भारतीय डाक विभाग, डिफेंस और अर्धसैनिक बल, फॉरेस्ट गार्ड.

cbse. nic. in result 2025 LIVE: परेशान हो रहे हैं स्टूडेंट्स

cbse. nic. in result 2025 LIVE: इन दिनों 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूपी, एमपी, बिहार समेत कई स्टेट बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं और इसीलिए सीबीएसई के स्टूडेंट्स भी परिणाम जानने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.

results.cbse.nic.in 2025 LIVE:क्या सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया?

results.cbse.nic.in 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के परिणाम तैयार कर लिए हैं और अब इन्हें कभी भी घोषित कर सकता है.

cbseresults-nic-in LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?

cbseresults-nic-in LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 इसी हफ्ते जारी होने की संभावना जताई जा रही है. सीबीएसई रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स cbseresults.nic.in पर चेक करते रहें.

cbse.gov.in 2025 LIVE:सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स कहां चेक करें?

cbse.gov.in 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 क्लास 10 और 12 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

results cbse nic in LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

results cbse nic in LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 क्लास 10 और 12 कई ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in पर चेक किया जा सकता है.

cbse result 2025 check online LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

cbse result 2025 check online LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन मोड में विभिन्न वेबसाइट्स और ऐप्स पर चेक किया जा सकता है. इसके लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स के साथ ही डिजिलॉकर और उमंग की ऐप्स डाउनलोड कर लें.

10th state board result date 2025 LIVE:क्या सीबीएसई स्टेट बोर्ड है?

10th state board result date 2025 LIVE: सीबीएसई एक नेशनल बोर्ड है. सीबीएसई से संबद्ध स्कूल न सिर्फ भारत में, बल्कि अन्य देशों में भी हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं के साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स हरियाणा, झारखंड जैसे 10वीं स्टेट बोर्ड रिजल्ट डेट का इंतजार भी कर रहे हैं.

cbse result 2025 digilocker: डिजिलॉकर पर सीबीएसई रिजल्ट कैसे चेक करें?

cbse result 2025 digilocker: सीबीएसई रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर नीचे लिखे स्टेप्स से चेक कर सकते हैं:

1- डिजिलॉकर खोलें: अपने फोन/कंप्यूटर पर digilocker.gov.in वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप खोलें.

2- लॉगिन करें: अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर या यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें (पहली बार यूज कर रहे हैं तो साइन-अप करें).

3- एजुकेशन सेक्शन चुनें: डैशबोर्ड पर Education या CBSE ऑप्शन पर क्लिक करें.

4- रिजल्ट लिंक सिलेक्ट करें: CBSE Class 10 Result 2025 या Class 12 Result 2025 चुनें.

5- डिटेल्स डालें: अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और साल (2025) डालें.

6- रिजल्ट देखें: Submit करें, रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसे डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें.

cbseresults.nic.in Class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

cbseresults.nic.in Class 10 LIVE: सीबीएसई 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 अंक और कुल मिलाकर भी 33 अंक हासिल करना जरूरी है. इससे कम मार्क्स होने पर फेल माना जाएगा.

cbse .nic result LIVE: क्या आज आएगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025?

cbse .nic result LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 डेट और टाइम से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि अब बोर्ड किसी भी वक्त परिणामों की घोषणा कर सकता है.

cbse 10 th result date LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट कब आएगा?

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट डेट LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट डेट पर कोई अपडेट नहीं दिया है. लेकिन माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 इसी हफ्ते घोषित कर दिया जाएगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj