CBSE DRQ 2026 Correction Window: सीबीएसई फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका, नौकरी चाहिए तो जान लें तरीका

नई दिल्ली (CBSE DRQ 2026 Correction Window). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत जरूरी अपडेट सामने आया है. सीबीएसई डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कोटा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड ने अपनी गलतियां सुधारने का आखिरी मौका दिया है. जल्दबाजी में फॉर्म भरते समय नाम की स्पेलिंग, फोटो या सिग्नेचर जैसी छोटी-मोटी चूक हो जाती है, जो बाद में चयन प्रक्रिया में बड़ी बाधा बन सकती है.
इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने ‘करेक्शन विंडो’ की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह सुविधा केवल 2 दिनों के लिए उपलब्ध होगी. इसलिए समय रहते अपने आवेदन की जांच करना बेहद जरूरी है. यह करेक्शन विंडो 29 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 को रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी. ध्यान देने वाली बात है कि यह मौका केवल उन अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिन्होंने अपना फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया था और आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर चुके हैं.
सीबीएसई डीआरक्यू फॉर्म में क्या बदल सकते हैं?
सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सुधार का एकमात्र और अंतिम अवसर है. इसके बाद किसी भी ईमेल या पत्र के जरिए सुधार की प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी. अगर सुधार के दौरान आपकी पोस्ट या कैटेगरी में बदलाव के कारण फीस बढ़ती है तो आपको अतिरिक्त भुगतान करना होगा. जानिए फॉर्म में क्या बदल सकते हैं और क्या नहीं.
सुधार के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
सीबीएसई ने सुधार की प्रक्रिया के लिए बहुत ही सीमित समय दिया है. उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करके 29 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक बदलाव कर सकते हैं. 30 तारीख की रात 12 बजने से पहले आपको अपना संशोधित फॉर्म जमा करना होगा.
किन डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में सुधार की अनुमति दी है. इनके अलावा आप अन्य फील्ड्स में सुधार नहीं कर पाएंगे:
नाम और माता-पिता का नाम: अगर स्पेलिंग में कोई छोटी गलती हुई है तो उसे 10वीं की मार्कशीट के अनुसार ठीक किया जा सकता है.
शैक्षणिक योग्यता: अपनी डिग्री या डिप्लोमा के नंबर और पासिंग ईयर में सुधार संभव है.
फोटो और हस्ताक्षर: अगर अपलोड की गई फोटो धुंधली है या हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं तो उन्हें फिर से अपलोड कर सकते हैं.
लिंग और राष्ट्रीयता: जेंडर और नेशनलिटी की जानकारी बदली जा सकती है.
पदों का विकल्प: अगर आप एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अतिरिक्त शुल्क देकर यह विकल्प चुन सकते हैं.
किन डिटेल्स में बदलाव नहीं कर सकते?
रिकॉर्ड में पारदर्शिता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बोर्ड ने कुछ विवरणों में बदलाव पर रोक लगा दी है:
कॉन्टैक्ट डिटेल: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी नहीं बदली जा सकती है.
परीक्षा केंद्र: आपने जो शहर परीक्षा के लिए चुना है, उसे बदलने का कोई विकल्प नहीं मिलेगा.
जन्म तिथि और आवेदन संख्या: रजिस्ट्रेशन के समय दी गई डेट ऑफ बर्थ में सुधार नहीं होगा.
श्रेणी (Category): एससी, एसटी, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस जैसी कैटेगरी में बदलाव की अनुमति नहीं है.
पहचान प्रमाण: आधार कार्ड या वोटर आईडी जैसे पहचान विवरण भी नहीं बदले जा सकेंगे.
समझें अतिरिक्त शुल्क का नियम
सुधार की प्रक्रिया के दौरान अगर आप किसी ऐसे पद का चुनाव करते हैं, जिसकी फीस आपके पहले वाले पद से अधिक है तो आपको वह अंतर (Difference Amount) चुकाना होगा. ध्यान रहे कि यह अतिरिक्त शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें अपडेट्स
सुधार के लिए किसी भी तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर भरोसा न करें. उम्मीदवार डायरेक्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर ‘Latest @ CBSE’ सेक्शन में सुधार के लिंक पर क्लिक करें. भर्ती और परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स भी इसी वेबसाइट पर देखें.



