CBSE Office In Dubai PM Narendra Modi Announces at the ahlan modi event | CBSE Office in Dubai: दुबई में खुलेगा CBSE का ऑफिस, PM Modi ने की घोषणा

नई दिल्लीPublished: Feb 14, 2024 09:16:54 am
CBSE office in Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अबू धाबी में ऐलान किया है कि जल्द ही दुबई में सीबीएसई का नया ऑफिस खुलेगा। इस कदम से यहां रह रहे भारतीयों को अधिक लाभ पहुंचेगा।
CBSE office in Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 13 फरवरी को यूएई के अबू धाबी में भारतीय प्रवासियों (Indian Immigrants) को संबोधित किया। अहलान समारोह (Alhan Event) में पीएम मोदी ने घोषणा की कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का एक ऑफिस दुबई में खोला जाएगा। करीब पौने दो लाख भारतीय छात्र फिलाहल यूएई के स्कूलों में पढ़ रहे हैं। जनवरी में यहां आईआईटी दिल्ली परिसर में पीजी कोर्स शुरू किया गया था। पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब जल्द ही दुबई में एक नया सीबीएसई कार्यालय खोला जाएगा। भारतीय छात्रों के लिए ये संस्थान सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में सहायक होंगे।