CBSE Result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट cbse.gov.in पर जल्द, ऐसे चेक कर पाएंगे स्कोरकार्ड

CBSE 10th, 12th Result 2025 Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के जरिए वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की उम्मीद है. हालांकि अब तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://results.cbse.nic.in/ के जरिए भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. CBSE बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आमतौर पर मई महीने में होती है. वर्ष 2024 में रिजल्ट 13 मई को आए थे, जबकि 2023 में ये 12 मई को घोषित किए गए थे. हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण 2022 में परीक्षा रिजल्टों की घोषणा 22 जुलाई तक टाल दी गई थी.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इन वेबसाइटों से करें चेकछात्र अपने CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कोर निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं.cbse.gov.incbseresults.nic.inresults.cbse.nic.inresults.digilocker.gov.inumang.gov.in
पिछले साल CBSE Board रिजल्ट का पास प्रतिशत और प्रदर्शनसीबीएसई कक्षा 12वीं: इस वर्ष 16,21,224 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 87.98% परीक्षा को पास करने में सफल हुए.सीबीएसई कक्षा 10वीं: 22,38,827 छात्रों ने परीक्षा दी और 93.60% ने सफलता प्राप्त की थी.
लड़कियों का रहा शानदार परफॉर्मेंसलड़कियों ने एक बार फिर से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया.सीबीएसई कक्षा 12वीं: लड़कियां – 91.52%, लड़के – 85.12%सीबीएसई कक्षा 10वीं: लड़कियां – 94.75%, लड़के – 92.71%
CBSE 10th, 12th Result 2025 ऐसे करें चेकCBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.“CBSE Class 10/12 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.आवेदन संख्या, जन्म तिथि और रोल नंबर दर्ज करें.स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.पीडीएफ में स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
Digilocker के जरिए CBSE स्कोरकार्ड 2025 ऐसे करें डाउनलोडDigilocker.gov.in पर जाएं या ऐप खोलें.स्कूल द्वारा प्राप्त 6 अंकों का एक्सेस कोड, स्कूल कोड और परीक्षा रोल नंबर दर्ज करें.मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और OTP डालें.लॉग इन करें और “Issued Documents” सेक्शन में जाएं.अपना CBSE कक्षा 10 या 12 का स्कोरकार्ड चुनें और PDF डाउनलोड करें.