CBSE Result 2025, KVS Admission, JNV Admission: JNV और KV ने मारी बाजी, प्राइवेट स्कूल रहे पीछे.

CBSE Result 2025, KVS Admission, JNV Admission: अगर आप भी महंगे और बड़ी-बड़ी इमारतों वाले स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराके इतर रहे हों तो जरा ठहरिए. हम आपको एक ऐसे सच से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां, पैरेंट्स से मोटी फीस वसूलने वाले ये प्राइवेट स्कूल सीबीएसई के 10वीं-12वीं के रिजल्ट में फिसड्डी रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) और केंद्रीय विद्यालय (KV) ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की है. सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) और केंद्रीय विद्यालय (KV) के अलावा सरकारी स्कूलों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि प्राइवेट स्कूल पीछे रहे.
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) रहा टॉप पर
सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय JNV ने एक बार फिर दोनों कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया. ये स्कूल ग्रामीण इलाकों के टैलेंटेड बच्चों को फ्री एजुकेशन देते हैं और CBSE रिजल्ट में हमेशा अव्वल रहते हैं. इस बार 10वीं रिजल्ट में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का पास प्रतिशत 99.49% रहा, जो कि सभी स्कूलों में सबसे ज्यादा है. खास बात यह है कि इन स्कूलों में ग्रामीण बच्चों का 87% हिस्सा होने के बावजूद काफी शानदार नतीजे रहे. इसी तरह 12वीं के रिजल्ट में भी जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के स्कूलों का पास प्रतिशत 99.29% रहा, जो कि पिछले साल 2024 के 98.90% से भी बेहतर रहा. JNV के छात्रों ने न सिर्फ पास रेट में, बल्कि हाई स्कोरिंग में भी झंडे गाड़े.
केंद्रीय विद्यालय (KV) का भी शानदार प्रदर्शन
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के अलावा केंद्रीय विद्यालय (KV) का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा. KV ने भी JNV को कड़ी टक्कर दी. ये स्कूल अपनी क्वालिटी एजुकेशन और किफायती फीस के लिए मशहूर हैं. सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों का पास प्रतिशत 99.45% रहा, जो कि जवाहर नवोदय विद्यालय से महज 0.04% पीछे है, हालांकि ये स्कूल प्राइवेट और सरकारी स्कूलों से कहीं आगे हैं. 2024 में KV का पास रेट 99.09% था, यानी इस साल इसमें और सुधार हुआ है. 12वीं के रिजल्ट में पास प्रतिशत 99.05% रहा है. 12वीं में भी JNV (99.29%) से थोड़ा पीछे रहा, लेकिन इन स्कूलों का रिजल्ट पिछले साल 2024 से बेहतर रहा. पिछले साल KV 12वीं का रिजल्ट 98.81% रहा। KV के कई छात्रों ने 90% से ज्यादा स्कोर किया. बता दें कि देश भर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के कुल 1,254 स्कूल हैं, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय 661 हैं.
क्या रहा सरकारी स्कूलों का हाल?
सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में राज्य सरकारों के सरकारी स्कूल और गवर्नमेंट-एडेड स्कूलों ने भी उम्मीद से अच्छा किया. इनके नतीजे भी ठीक रहे. 10वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 89.26% रहा, जबकि गवर्नमेंट-एडेड स्कूलों का पास प्रतिशत 83.94% रहा, हालांकि 2024 में सरकारी स्कूलों का पास रेट 94.94% था, यानी इस साल इसमें गिरावट आई है. 12वीं रिजल्ट में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 90.48% और गवर्नमेंट-एडेड स्कूलों का रिजल्ट 91.57% रहा. अगर 2024 की बात करें तो इस साल सरकारी स्कूलों का पास रेट 86.72% था. ऐसे में कह सकते हैं कि इस साल के रिजल्ट में इसमें सुधार हुआ है.
कर्नल सोफिया कुरैशी पर क्यों मचा है हंगामा, कहां नौकरी करते हैं उनके पति?
JNV और KV से पीछे रहे प्राइवेट स्कूल
सीबीएसई रिजल्ट में इस बार प्राइवेट स्कूल JNV और KV से पीछे रहे. हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर और महंगी फीस वाले इन स्कूलों का 10वीं के रिजल्ट में पास प्रतिशत 94.17% रहा, जो कि JNV के 99.49% और KV के 99.45% से काफी कम है. 2024 में प्राइवेट स्कूलों का पास रेट 96.86% था। इस आधार पर कहा जा सकता है कि इस साल इनके रिजल्ट में गिरावट आई है. 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 87.94% रहा, वहीं इसकी तुलना में JNV का रिजल्ट 99.29% और KV का 99.05% रहा. 2024 में प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 92.2% था, यानी इस साल और खराब प्रदर्शन रहा.
बिना JEE, सिर्फ 35,000 रुपये सलाना में करें B.Tech, 8-10 लाख की नौकरी पक्की