CBSE Result Date: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट cbse.gov.in पर किसी भी समय! देखें पिछले वर्षों के रीजन वाइज परफॉर्मेंस

CBSE Result 2025 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस सप्ताह के भीतर कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. पिछले कुछ वर्षों से CBSE पहले रिजल्ट DigiLocker पर जारी करता है, फिर मीडिया के साथ प्रेस नोट साझा करता है. छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.gov.in, DigiLocker, या UMANG ऐप पर देख सकते हैं.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://results.cbse.nic.in/ के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. CBSE रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, और जन्म तिथि की आवश्यकता होती है.
CBSE कक्षा 12वीं के पिछले वर्षों का क्षेत्रवार परफॉर्मेंसयहां पिछले तीन वर्षों (2022, 2023, और 2024) के लिए क्षेत्रवार कक्षा 12वीं के परिणाम दिए गए हैं.
वर्ष2024202320221stत्रिवेंद्रम (केरल)त्रिवेंद्रमत्रिवेंद्रम2ndविजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)बेंगलुरुबेंगलुरु3rdचेन्नई (तमिलनाडु)चेन्नईचेन्नई4thबेंगलुरु (कर्नाटक)दिल्ली पश्चिमदिल्ली पश्चिम5thअजमेर (राजस्थान)चंडीगढ़दिल्ली पूर्व6thपुणे (महाराष्ट्र)दिल्ली पूर्वअजमेर7thदिल्ली पूर्वअजमेरचंडीगढ़8thदिल्ली पश्चिमपुणेपंचकूला9thचंडीगढ़पंचकूलागुवाहाटी10thपटना (बिहार)पटनापटना
CBSE कक्षा 10वीं के पिछले वर्षों का क्षेत्रवार परफॉर्मेंसयहां 2022, 2023 और 2024 के लिए कक्षा 10वीं के परिणामों के क्षेत्रवार प्रदर्शन की जानकारी दी गई है.
वर्ष2024202320221stत्रिवेंद्रमत्रिवेंद्रमत्रिवेंद्रम2ndविजयवाड़ाबेंगलुरुबेंगलुरु3rdचेन्नईचेन्नईचेन्नई4thबेंगलुरुअजमेरअजमेर5thदिल्ली पश्चिमपुणेपटना6thदिल्ली पूर्वपटनापुणे7thचंडीगढ़चंडीगढ़भुवनेश्वर8thपंचकुलाभुवनेश्वरपंचकूला9thपुणेप्रयागराजनोएडा10thअजमेरनोएडाचंडीगढ़
दक्षिण भारत का दबदबासीबीएसई परीक्षा परिणामों में देखा गया है कि दक्षिण भारत के क्षेत्र, जैसे त्रिवेंद्रम, विजयवाड़ा, और चेन्नई, लगातार टॉप 4 स्थानों पर हावी हैं. ये क्षेत्र हर साल अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं.
दिल्ली और अन्य क्षेत्रों की स्थितिदिल्ली के दोनों हिस्से, दिल्ली पश्चिम और दिल्ली पूर्व ने समय-समय पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इनकी रैंकिंग में उतार-चढ़ाव रहा है. वर्ष 2024 तक दिल्ली पश्चिम 5वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि दिल्ली पूर्व 2022 में दूसरे स्थान पर था और वर्ष 2024 में यह 7वें स्थान पर खिसक गया. कुछ उभरते क्षेत्रों, जैसे अजमेर, पुणे, और पटना, ने पिछले तीन वर्षों में अपनी मजबूत स्थिति बनाई है और अच्छे परिणाम दिए हैं.
ये भी पढ़ें…इंडियन आर्मी और टेरिटोरियल आर्मी में क्या है अंतर, दोनों में कौन है बेहतर? पढ़ें यहां डिटेल यूपीएससी प्रीलिम्स उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ ये अहम नोटिस, पढ़ें यहां डिटेल