Rajasthan
CCTV ने खोल दिया पोल! चेहरों पर नकाब, हाथों में सरिया…और मिनटों उड़ गए लाखों के गहने – हिंदी

Bhilwara: CCTV ने खोल दिया पोल! चेहरों पर नकाब, हाथों में सरिया…और मिनटों उड़ गए लाखों के गहने
Bhilwara: भीलवाड़ा जिले के रायला क्षेत्र में स्थित मातेश्वरी ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने देर रात लोहे के सरिए की मदद से दुकान का शटर तोड़ा और अंदर प्रवेश कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. चोरी की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां साफ दिखाई देती हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में छानबीन कर चोरों का सुराग जुटा रही है.
homevideos
Bhilwara: CCTV ने खोल दिया पोल! चेहरों पर नकाब, हाथों में सरिया…और मिनटों उड़ गए लाखों के गहने




